Recent Posts

Breaking News

मेरठ में हाजी कय्यूम के 400 कबूतर कौन चुरा गया, एक तो था 50000 रुपये का! इतने पैसों की लगी चपत


मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरों ने लाखों की कीमत के 400 कबूतरों पर हाथ साफ कर दिया. इनमें से कुछ विदेशी नस्ल के कबूतर थे, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये तक थी. कबूतरों के मालिक हाजी कय्यूम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हाजी कय्यूम का दावा है कि उन्हें कुलमिलाकर 10 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

कैसे हुई चोरी? 

रविवार देर रात चोरों ने पड़ोसी के मकान में रखी लकड़ी और बल्ली का इस्तेमाल कर सीढ़ी बनाई और छत पर पहुंच गए. वहां मौजूद सभी कबूतरों को पिंजरों से निकालकर अपने साथ ले गए. सोमवार सुबह जब हाजी कय्यूम रोज की तरह अपने कबूतरों को दाना डालने छत पर पहुंचे, तो वहां एक भी कबूतर नहीं मिला. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

 

पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस को हाजी कय्यूम से शिकायत मिली है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस चोरी ने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि आमतौर पर चोर नकदी, गहने या कीमती सामान पर हाथ साफ करते हैं, लेकिन कबूतरों की इतनी बड़ी चोरी अपने आप में अनोखी है. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इन कबूतरों को कहां ले जाया गया और चोरी करने वाले कौन लोग हैं. चोरी गए कबूतरों की दुर्लभ नस्ल और उनकी ऊंची कीमत को देखते हुए इस मामले में किसी संगठित गिरोह के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है.



No comments