Recent Posts

Breaking News

5 साल बाद 36 चाइनीज ऐप की भारत में दोबारा एंट्री, 2020 में हुए थे बैन, क्या TikTok भी करेगा वापसी?

 

पांच साल बाद 36 चाइनीज ऐप की भारत में दोबारा एंट्री, 2020 में हुए थे बैन, क्या TikTok भी करेगा वापसी?

Banned Chinese Apps: साल 2020 में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 200 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर दिया था. अब इनमें से 36 ऐप्स ने वापसी कर दी है. इसमें पॉपुलर शेयरिंग ऐप Xender भी शामिल है.

ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.  आपको बता दें कि कुछ ऐप्स थोड़े बदलाव के साथ वापस आ गए हैं, जैसे कि उनके ब्रांड नाम या मालिक बदल गए हैं. कुछ अन्य ऐप्स ने भारतीय कंपनियों के साथ समझौता कर लिया है ताकि वे कानूनी रूप से चल सकें. हालांकि, साल 2020 में बैन हुआ पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की वापसी नहीं हुई है.    

एप्पल ऐप स्टोर पर इस नाम से वापस आया Xender File Share

भारत में जिन 36 चाइनीज ऐप्स की वापसी हुई है उनमें Xender, MangoTV, Youku,Taobao और डेटिंग ऐप Tantan शामिल हैं. "Xender: File Share, Share Music" नाम से एप्पल के ऐप स्टोर पर वापस आ गया है. हालांकि, यह अभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है. इसके अलावा डेटिंग ऐप ने अपना नाम बदलकर "TanTan - Asian Dating App" कर लिया है. हालांकि, अलीबाबा ग्रुप का Taobao बिना किसी री ब्रेंडिंग के साथ नहीं आया है. ये इसी नाम से उपलब्ध है.    

बिना नाम बदले वापस आए ये ऐप्स  

आपको बता दें कि कुछ ऐप्स ने अपने ब्रांड और मालिक की जानकारी में थोड़ा फेरबदल किया है, वहीं कुछ और ने इंडिया की कंपनियों के साथ डील करके कानूनी तौर पर काम करने का रास्ता निकाला है. चीनी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मैंगोटीवी बिना किसी बदलाव के, सीधे वापस आ गया है. न इसका नाम बदला है, न ही इसकी पहचान. इसके अलावा चीन का एक बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Youku, जिसे अक्सर यूट्यूब जैसा माना जाता है, यह भी वापस आ गया है.

Pub G की भी वापसी, रिलायंस के साथ की पार्टनरशिप 

फैशन शॉपिंग ऐप Sherin ने रिलायंस के साथ पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी से यह तय हुआ है कि इसका डेटा भारत में ही रहेगा. PUBG Mobile, जिसे 2020 में बैन कर दिया गया था, दक्षिण कोरिया की क्राफ्टन कंपनी के तहत बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) बनकर लौटा. हालांकि, BGMI को भी 2022 में फिर से बैन कर दिया गया था, लेकिन 2023 में भारत के सुरक्षा नियमों को पूरा करने के बाद इसे फिर से चालू कर दिया गया था.

No comments