Recent Posts

Breaking News

महाकुंभ पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन...53 लोगों के खिलाफ उठाया ये स्टेप



Prayagraj Mahakumbh
Prayagraj Mahakumbh

Mahakumbh:  उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ 2025 में साइबर अपराध और अफवाहों पर नियंत्रण के लिए साइबर पेट्रोलिंग की व्यापक कार्ययोजना तैयार की है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24x7 निगरानी रखी जा रही है ताकि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक पोस्ट और अफवाहों पर रोक लगाई जा सके. इस सतर्कता के चलते पिछले एक महीने में 53 सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 

महाकुंभ को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो और अफवाहें तेजी से फैलाई जा रही थीं, जिन पर कुंभ मेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है.

1. मिस्र के अग्निकांड का वीडियो महाकुंभ से जोड़ने की साजिश

एक सोशल मीडिया वीडियो में दावा किया गया कि महाकुंभ में तीसरी बार आग लग गई, जिसमें 40-50 गाड़ियां जलकर राख हो गईं. जांच में पाया गया कि यह वीडियो मिस्र के काहिरा उपनगर में 14 जुलाई 2020 को तेल पाइपलाइन में आग लगने की घटना से जुड़ा था. यूपी पुलिस ने इसे फर्जी करार देते हुए 7 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज किया.

2. पटना की घटना को महाकुंभ से जोड़ने की कोशिश

एक दूसरे फर्जी वीडियो में यह दावा किया गया कि महाकुंभ में राष्ट्रवादियों ने आर्मी जवानों पर चप्पलें फेंकी. जांच में यह वीडियो पटना के गांधी मैदान में पुष्पा-2 फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम का निकला. पुलिस ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए 15 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों पर कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ मेले की शुरुआत से अब तक 53 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. इनमें से कुछ प्रमुख मामले इस प्रकार हैं...

13 जनवरी 2025: यूपी फायर सर्विस की मॉक ड्रिल को वास्तविक आग लगने की घटना बताने पर 1 ट्विटर अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज.

02 फरवरी 2025: नेपाल के भगदड़ वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर दुष्प्रचार करने पर 7 अकाउंट पर मुकदमा दर्ज.

02 फरवरी 2025: नाट्य रूपांतरण वीडियो के जरिए दावा किया गया कि महाकुंभ में मृतकों की किडनी निकालकर शव नदी में बहाए जा रहे हैं, पुलिस ने 1 इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई की.

07 फरवरी 2025: फेसबुक पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले 1 अकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज.

09 फरवरी 2025: धनबाद (झारखंड) की पुलिस लाठीचार्ज की घटना को प्रयागराज कुंभ से जोड़ने पर 14 ट्विटर अकाउंट पर एफआईआर.

12 फरवरी 2025: गाजीपुर 2021 में मिले शवों के वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों का बताकर 7 अकाउंट पर मामला दर्ज.

13 फरवरी 2025: मिस्र के अग्निकांड और पटना के पुष्पा-2 कार्यक्रम के वीडियो को कुंभ से जोड़ने पर 22 अकाउंट पर मुकदमा.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ 2025 से जुड़े किसी भी तरह के झूठे प्रचार और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रखी जा रही है. आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी भ्रामक पोस्ट को बिना जांचे-परखे शेयर न करें और संदेहास्पद पोस्ट की सूचना पुलिस को दें.


No comments