Recent Posts

Breaking News

'नाम रामभवन पांडे, अकेले मार दिए 6 वोट...' मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के बीच अखिलेश ने शेयर किया विस्फोटक वीडियो

 

अखिलेश यादव- फाइल फोटो
अखिलेश यादव- फाइल फोटो

Milkipur Byelection news: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी लगातार चुनावों में धांधली का आरोप लगा रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादल लगातार अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर चुनाव आयोग को टैग कर रहे हैं और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने अलग-अलग न्यूज चैनलों और स्वंतत्र यूट्यूबर्स के कुछ वीडियो क्लिप भी शेयर किए हैं. इसमें एक वीडियो क्लिप में विस्फोटक दावा किया जा रहा है. 

अखिलेश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें क्या है? 

अखिलेश यादव की इस एक्स पोस्ट को आप यहां नीचे देख सकते हैं. इस पोस्ट में अखिलेश यादव लिख रहे हैं कि, 'मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?' 

 

अखिलेश ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसपर किसी 'जमीनी खबर' का लोगो लगा हुआ है. इसमें एक युवक एक बुजुर्ग शख्स से कैमरे पर बातचीत कर रहा है. बुजुर्ग शख्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया है और अपना नाम रामभवन पांडे बता रहे हैं. आगे वो कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अकेले 6 वोट डाला है. वो किसी अमानीगंज, रायपट्टी बूथ की बात कर रहे हैं. 

 

 

 

 

हालांकि अखिलेश यादव के इस एक्स पोस्ट में मौजूद तमाम वीडियो के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं जा सकती है. प्रशासन ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. अखिलेश यादव के अलावा फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. अवधेश प्रसाद ने तो चुनाव आयोग को फोन कर अपनी शिकायत भी सौंपी है. इस खबर को यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ा जा सकता है. 

No comments