इजरायली मशीन से बूढ़ों को जवान बनाने के नाम पर ठगने वाले कानपुर के राजीव-रश्मि दुबे अब लंबा फंस गए

UP News: कानपुर का इजरायल की मशीन द्वारा लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी देकर युवा बनाने वाला मामला याद है? कुछ समय पहले आए इस मामले ने हर किसी को चौंका दिया था. कानपुर के रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने जिस तरह से लोगों को ठगा, उसने पुलिस को भी चौंका दिया. अब इसी मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि 50 से 60 साल की उम्र के लोगों को युवा बनाने के नाम पर ठगने वाले पति-पत्नी राजीव दुबे और रश्मि दुबे अब फंस गए हैं. पुलिस ने जांच के बाद दोनों को ठगी का दोषी माना है.
बता दें कि कानपुर पुलिस ने मामले की जांच के बाद इन दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने इन दोनों पति-पत्नी के खिलाफ 400 पेज की चार्जशीट तैयार की है, जिसमें दोनों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ 14 गवाह पेश किए हैं.
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि कानपुर के रहने वाले राजीव दुबे और रश्मि दुबे ने लोगों से कहा कि वह इजराइल से मशीन लेकर आए हैं. ये मशीन 50 से 60 साल वालों को युवा बना देगी. इनके जाल में हजारों लोग फंस गए. हजारों लोगों ने इनको रुपये दे दिए. करीब 35 करोड़ रुपये इन दोनों ने लोगों से ठग लिए. मगर फिर ये दोनों अचानक गायब हो गए.
बता दें कि अपने साथ ठगी देख सबसे पहले रेनू सिंह चंदेल ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और केस दर्ज करवाया. तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. अब करीब 4 महीने बाद पुलिस ने पति राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे को जांच के बाद आरोपी पाया है और दोनों को दोषी मानते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एडीसीपी महेश कुमार ने बताया, ट्रायल शुरू करवाकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. पुलिस ने 14 गवाह शामिल किए हैं. मशीन को भी सीज किया गया है. ये मशीन कानपुर में ही बनवाई गई थी.
No comments