तलाक के बाद झांसी के दिव्य बने थे दूसरी बार दूल्हा, तभी पहुंची पहली पत्नी सारिका और किया उसके साथ कांड

UP News: झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव स्थित नूर गार्डन में विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. दूल्हा बने दिव्य प्रकाश विक्रम दुल्हन के साथ फेरों का इंतजार कर रहे थे. दुल्हन पक्ष की तरफ से दिव्य प्रकाश का टीका किया गया और मंच पर बैठाया गया. सब कुछ सही जा रहा था और अब दूल्हा अपनी दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था.
मगर तभी शादी कार्यक्रम में बड़ा हंगामा हो गया. दरअसल दूल्हा बने दिव्य प्रकाश विक्रम की पहली पत्नी अपने परिजनों को लेकर मौके पर आ गई. उसने मंच पर आते ही दूल्हे दिव्य प्रकाश विक्रम के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब परिजनों ने रोकने की कोशिश की तो पहली पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वहां भारी हंगामा खड़ा कर दिया.
फिर सामने आई ये कहानी
दरअसल जिस युवती ने हंगामा किया, उसका नाम सारिका है. सारिका का कहना है कि वह दिव्य की पहली पत्नी है. साल 2020 में उसकी शादी हुई थी. अभी तक दिव्य ने तलाक भी नहीं लिया है और वह दूसरी शादी कर रहा है. सारिका ने दावा किया कि उसका केस कोर्ट में चल रहा है.
मारपीट करके घर से निकाल दिया था
सारिका का आरोप है कि दिव्य ने शादी के 2 महीने बाद ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद से वह अपने मायके रहने लगी. अभी तक तलाक का केस कोर्ट से फाइनल नहीं किया गया है. ऐसे में वह दूसरी शादी नहीं कर सकता.
दूसरी तरफ दूल्हे का कहना है कि सारिका उसके घर से जेवर और पैसा लेकर भागी थी. इसका केस भी कोर्ट में चल रहा है. दूल्हे का दावा है कि उसका सारिका से साल 2024 में कोर्ट द्वारा तलाक फाइनल हो चुका है. इसके बाद ही उसने दूसरी शादी तय की थी.
बता दें कि शादी में इतना हंगामा मचा की मौके पर पुलिस आ गई. पुलिस दूल्हे और उसकी पहली पत्नी को थाने ले आई. पुलिस अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि लड़के ने दस्तावेज दिखाए हैं. उसका 2024 में तलाक हो चुका है. मगर उसकी पहली पत्नी का कहना है कि तलाक नहीं हुआ है. मगर लड़के के पास दस्तावेज हैं. फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं की गई है.
No comments