हे राम-सीता मैया…दलित युवती की हत्या पर फफक-फफक कर खूब रोए अयोध्या सपा सांसद अवधेश, ये कहा

UP News: अयोध्या में 22 वर्षीय दलित युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर खूब सियासत की जा रही है. अब अयोध्या-फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद पासी इस मामले पर बात करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े. सपा सांसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि फैजाबाद-अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद इस मामले को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे. तभी अचानक वह रो पड़े. घटना का जिक्र करते हुए वह जोर-जोर से फफक-फफक कर रो पड़े. उन्होंने रोते हुए कहा कि दलित युवती की नृशंस हत्या की घटना को वह लोकसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा में जाने दो. पीएम मोदी के सामने वह बात रखेंगे. अगर न्याय नहीं मिला तो वह इस्तीफा दे देंगे.
इतिहास क्या कहेगा- सपा सांसद अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रोते हुए आगे कहा, हम बेटियों को बचाने में असफल हो रहे हैं. इतिहास क्या कहेगा? आखिर कैसे बिटियां के साथ ये सब हो गया. इस दौरान सपा सांसद ने रोते हुए कहा, हे भगवान राम, आप कहां हैं? सीता मैया कहां हैं? इस दौरान उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने सपा सांसद को किसी तरह से चुप करवाया.
क्या है पूरा मामला?
ये दर्दनाक घटना अयोध्या के सहनवा गांव से सामने आई है. यहां लापता युवती का शव कल सुबह मिला. युवती परसों शाम से लापता थी. पुलिस भी उसे खोज रही थी. मगर कल सुबह गांव के पास स्थित खेल में युवती के खून से सने कपड़े मिले और पास में नाले के पास उसकाी न्यूड बॉडी मिली.
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटी की हत्या का इंसाफ चाहिए. बता दें कि क्षेत्र में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है.
No comments