संभल का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में हुआ अरेस्ट, उसने एक पूर्व सांसद का लिया नाम
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके का रहने वाला मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान सरकार ने भारत को इसकी जानकारी दी है और उसकी पहचान की पुष्टि के लिए दस्तावेज भेजे हैं. मोहम्मद उस्मान को 2024 में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह लाहौर की जेल में बंद है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर भारतीय एजेंसियां जांच में जुटी हैं कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा और किन कारणों से उसे गिरफ्तार किया गया है.
संभल का दीपा सराय इलाका पहले भी खुफिया एजेंसियों के रडार पर रहा है. यहां से कई लोग लापता हो चुके हैं, जिनमें से कुछ के आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े होने की जानकारी सामने आई थी. AQIS का प्रमुख मौलाना असीम उमर भी इसी इलाके से था, जिसे 2019 में अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में मार गिराया था.
एक पूर्व सांसद का हुआ जिक्र
मोहम्मद उस्मान ने पाकिस्तान में अपनी पहचान के लिए संभल के जिन लोगों का रेफरेंस दिया है, उनमें एक पूर्व सांसद का नाम भी शामिल है. इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
No comments