महराजगंज में शादी के बाद दूल्हा कर रहा था सुहागरात का इंतजार, पर दुल्हन ने कर दिया ये बड़ा कांड..
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां नई-नवेली दुल्हन शादी के बाद सुहागरात से पहले लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई. अब बेचारा दूल्हा पुलिस के चक्कर लगा रहा है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
शादी के बाद भागी दुल्हन
पूरा मामला महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा गांव का है. यहां के निवासी मनीष की शादी 7 फरवरी को कोठीभार थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शादी के बाद 10 फरवरी को दुल्हन ससुराल पहुंची. शादी की खुशियों के बीच किसी को यह अंदाजा भी नहीं था कि यह दुल्हन महज कुछ घंटों की मेहमान है.
लाखों के जेवर लेकर हुई फरार
दूल्हे के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी को करीब साढ़े तीन लाख के जेवर दिए थे, जबकि उसकी बहन के ढाई लाख रुपये के गहने भी उसी कमरे में रखे गए थे. 11 फरवरी की रात जब घरवाले रिश्तेदारों और मेहमानों के खाने-पीने की व्यवस्था में व्यस्त थे, तब दुल्हन ने मौका देखकर सभी जेवर समेटे और फरार हो गई. परिवार ने पूरी रात दुल्हन को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. मजबूर होकर 12 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. मायके वालों से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की. पीड़ित पति का कहना है कि दुल्हन के घरवाले भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं.
पुलिस जांच में जुटी
महराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा गांव के निवासी मनीष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही फरार दुल्हन का पता लगाने की बात कही है.
No comments