शादी का झांसा दे किया लड़की के साथ गंदा कांड, मरते हुए उसने पूरी बात बताई और जिंदगी भर के लिए फंसा आरोपी
UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शादी का वादा कर एक युवक ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. फिर युवक ने किसी दूसरी लड़की के साथ अपना रिश्ता तय कर लिया और शादी की तैयारियां करने लगा. युवक की इस हरकत से आहत होकर युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले युवती ने वीडियो बनाते हुए धोखेबाज प्रेमी की करतूत उजागर की. अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी का वादा कर बना दिया अश्लील वीडियो
यह मामला भदोही जिले के एक गांव का है. यहां प्रेमिका ने जहर खाने खाकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने अपने परिजन के मोबाइल पर अपना वीडियो बनाया और आरोपी युवक की सारी करतूत बता दी.
वीडियो में युवती कह रही है कि युवक ने उसको शादी का झांसा दिया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर रख ली. बाद में उसने उससे अपना पीछा छुड़ाने के लिए उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और खुद दूसरे लड़की से शादी की तैयारी करने लगा.
प्रेमिका वीडियो में कह रही है कि जब उसने युवक से शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने उसे जहर लाकर दिया और कहा कि इसे खाकर मर जाओ. युवक की ये हरकत देख युवती इतनी आहत हुई कि उसने अपनी जान दे दी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर अभिमन्यु मांगलिक एसपी भदोही ने बताया, शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. उसके परिजनों का कहना है कि गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे. मगर शादी नहीं हुई. केस दर्ज किया गया है. मृतका का वीडियो भी मिल गया है. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
No comments