कंडोम के पैकेट और बिखरे अंडर गारमेंट…जीजा आशीष ने साली को दी ऐसी खौफनाक मौत, पुलिस भी सन्न, पर क्यों?

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों के चलते जीजा ने अपनी ही साली की दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर हत्या कर दी. हत्या से पहले तीनों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया और फिर शव को जला दिया. इस घटना को 21 जनवरी के दिन अंजाम दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने युवती की तलाश के दौरान पाया कि आखिरी बार युवती अपने जीजा और 2 युवकों के साथ ही देखी गई थी. फिर जब जीजा से पूछताछ की गई तो सनसनीखेज वारदात सामने आ गई.
क्या है पूरा मामला?
दरसअल मेरठ जनपद के गांव कोल निवासी आशीष की शादी लॉकडाउन में मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बवाना गांव निवासी के युवती से हुई थी. आरोपी जीजा आशीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली से अवैध संबंध थे. इसको लेकर साली उसे अक्सर ब्लैकमेल किया करती थी. इससे तंग आकर उसने योजना बनाई और 2 लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
पूछताछ में ये भी पता चला की मारने से पहले तीनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. आरोपी जीजा की निशानदेही के आधार पर मृतक युवती के शव के अवशेष और उसके कपड़ो को घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है. आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कॉन्ट्रैक्ट किलर शुभम और आशीष फरार हैं. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
गैंगरेप का ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल घटना स्थल पर जब पुलिस ने जांच की तो पुलिस को कंडोम के यूज और अनयूज्ड पैकेट मिले. इसी के साथ युवती के अंडर गारमेंट भी पड़े हुए मिले. फिर जब पुलिस ने सख्ती के साथ आरोपी जीजा आशीष से बात की तो गैंगरेप की बात भी सामने आ गई. मौके पर जब पुलिस ने जांच की
पुलिस ने ये बताया
इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया, 23 जनवरी को 21 साल की युवती के लापता होने की जानकारी मिली थी. जांच में सामने आया कि आखिरी बार युवती को उसके जीजा आशीष और दो अन्य युवक शुभम और दीपक के साथ स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था. केस दर्ज करके मामले की जांच की गई. आशीष से पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया. उसके 2 सालों से अपनी साली के साथ संबंध थे. मृतका और उसके जीजा की अश्लील वीडियो-फोटो भी थे, जो मृतका के पास थे. वह कुछ मांग कर रही थी, जिसके चलते आशीष ने दो लोगों के साथ मिलकर उसे मार डाला. मारने से पहले तीनों ने रेप किया. आशीष गिरफ्त में हैं. दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
No comments