बिजनौर के सौरभ का दोस्त अमित की पत्नी अंशिका से बन गया रिश्ता, जातियां थी अलग तो हुआ कांड
UP News: बिजनौर में सामाजिक और परिवार की बंदिशो के चलते मजबूर हुए एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद से दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दोनों ही शादीशुदा थे. मृतक जहां 2 बच्चों का पिता है तो वहीं मृतका युवती भी शादीशुदा है. बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि दोनों अलग-अलग जातियों से थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है.
क्या है ये पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनौर में नूरपुर कस्बे के गांव पीपला जांगीर निवासी सौरभ का गांव के रहने वाले अमित से दोस्ती थी. सौरभ और अमित साथ में हरिद्वार स्थित कंपनी में काम करते थे. एक गांव के थे और दोनों दोस्त थे, तो दोनों का एक-दूसरे के घर में आना-जाना आम था.
बताया जा रहा है कि सौरभ का अपने दोस्त अमित की पत्नी अंशिका के साथ प्रेम संबंध बन गया था. दोनों काफी दिनों से आपस में मिल रहे थे. ,सौरभ शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे थे तो दूसरी तरफ अंशिका भी शादीशुदा थी. दोनों अलग-अलग जातियों से थे और शादीशुदा थे. ऐसे में दोनों के रिश्तों में कई बंदिशें थी.
बताया जा रहा है कि इसी बात से परेशान होकर दोनों ने जहर खा लिया और अपनी जान दे दी. दोनों खेत में गए औऱ जहर खाकर अपनी जिंदगी ही खत्म कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण रामअर्ज ने बताया, ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई है. जांच की जा रही है.
No comments