'वह मुझे अपने...', एटा में नकाबपोश महिला ने जेलर के खोले काले कारनामे..
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जेलर के आवास पर एक नकाबपोश महिला द्वारा हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है. महिला ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और लगातार शोर-शराबा करती रही. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामला और तूल पकड़ चुका है. जेल अधीक्षक अमित कुमार चौधरी ने घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी शासन को दी जा रही है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार देर शाम एक नकाबपोश महिला अचानक जेलर के आवास पर पहुंची और उसने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. महिला ने जेलर के खिलाफ जोर-जोर से चिल्लाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला लगातार हंगामा करती रही. इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
महिला ने क्या बताया
महिला ने जेलर प्रदीप कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वह मुझे अपने जाल में फंसाकर मेरा शोषण किया करता था. शादी शुदा होने के बावजूद भी वह मुझे अपने पास रखता था. वहीं उससे दूर जाने पर मेरे साथ मार पिटाई किया करता था.' महिला ने बताया कि जेलर उसके अलावा कुछ और लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है. महिला का दावा कि प्रदीप कश्यप के डर से वह शिकायत नहीं कर पा रही थीं. हालांकि उसने डीआईजी से एक हफ्ते पहले व्हाट्सएप पर शिकायत की थी, जिसके बाद उसे लिखित में शिकायत करने के लिए कहा गया था.
जेल अधीक्षक अमित कुमार चौधरी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी जेलर के ऊपर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. हालांकि, अभी तक इन आरोपों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन इस नए मामले ने फिर से चर्चाओं को जन्म दे दिया है. प्रशासन अब पूरे मामले की जांच में जुट गया है.
Post Comment
No comments