‘इन्हें गाजी प्यारे हैं…’.सीएम योगी ने मिल्कीपुर में चुन-चुन कर साधे सपा पर निशाने

UP News: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरम है. आने वाली 5 फरवरी के दिन मिल्कीपुर में मतदान होना है. इसी बीच आज मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर सियासी हमला बोलते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी को 'गाजी' और 'पाजी' प्यारे हैं.
मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सपा पर साधे निशाने
मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, समाजवादी पार्टी सनातन धर्म विरोधी पार्टी है. सीएम योगी ने आगे कहा, ये पार्टी भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है. इस दौरान सीएम योगी ने सपा को घेरते हुए कहा, समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है.
सीएम योगी ने किया अयोध्या का जिक्र
सीएम योगी ने कहा, वो अयोध्या धाम में कारसेवकों का रक्त बहाते थे और हम लोगों ने दीपोत्सव की यात्रा प्रारंभ की. सीएम योगी ने मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का बताया. उन्होंने कहा कि समा सनातन धर्म विरोधी पार्टी है. यह भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है.
उन्होंने आगे कहा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष द्वारा पिछले दो माह में किए गए ट्वीट्स को आप देखिए. इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का विरोध करते हुए उनके सारे के सारे ट्वीट आए हैं.
No comments