Recent Posts

Breaking News

दिल्ली के रहने वाले अशोक वाल्मीकि ने पत्नी मीनाक्षी को महाकुंभ लाकर ही क्यों मारा? वजह चौंका देगी....

  

दिल्ली के रहने वाले अशोक वाल्मीकि ने पत्नी मीनाक्षी को महाकुंभ लाकर ही क्यों मारा? वजह चौंका देगी


Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस ने एक ऐसे पति को गिरफ्तार किया है, जिसने महाकुंभ में स्नान के बहाने लाकर अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार डाला.

प्रयागराज में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया. उसे लगा कि लाखों-करोड़ों की भीड़ में पुलिस उस तक पहुंच नहीं पाएगी. मगर पुलिस ने इस केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अशोक वाल्मीकि ने अपनी पत्नी मीनाक्षी को क्यों मारा?

दरअसल दिल्ली निवासी अशोक वाल्मीकि अपनी पत्नी मीनाक्षी को प्रयागराज (Prayagraj) में लगे महाकुंभ में स्नान कराने लाया था. आरोपी अशोक ने उसका और अपना संगम किनारे मोबाइल से वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. यहां तक तो सब ठीक था. मगर अंदर ही अंदर आरोपी अशोक के दिमाग में गहरी साजिश चल रही थी.

अशोक ने झूंसी इलाके में एक लॉज में बिना आईडी जमा किए 500 रुपये में एक कमरा बुक कराया. उसने लॉज के मालिक से कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह स्नान करके चला जाएगा और सुबह ही अपना आईडी कार्ड जमा कर देगा. मगर देर रात ही अशोक ने बाथरूम में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर डाली. हत्या के बाद वह फरार हो गया.

पत्नी को बता दिया लापता

आरोपी अशोक ने फरार होने के बाद अपने परिवार वालों को भी कॉल किया और उनसे कहा कि उसकी पत्नी महाकुंभ में लापता हो गई है. सुबह जब लॉज में रहने वाले अन्य लोगों को बाथरूम में महिला की खून से सनी लाश मिली तो हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

बेटा मां को खोजते हुए प्रयागराज पहुंचा और खुल गया केस

बता दें कि अशोक ने लॉज में अपनी कोई आईडी जमा नहीं की थी. ऐसे में पुलिस के पास मृतका की कोई जानकारी नहीं थी और ना ही उसके पति के बारे में कुछ पता था. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इतने में मृतक का बेटा दिल्ली से प्रयागराज पहुंचा और अपनी मां को खोजने लगा. इस दौरान वह पुलिस के पास गया और उसने अपनी मां का फोटो पुलिस को दिखाया. उसने बताया कि उसकी मां उसके पिता के साथ महाकुंभ में आई थी. मगर यहां वह खो गई हैं. फोटो देखते ही पुलिस चौंक गई. दरअसल फोटो मृतका का था, जिसकी लाश पुलिस को लॉज से मिली थी.

इसके बाद पुलिस को महिला के पति पर शक हो गया और योजना के तहत बेटे के जरिए ही उसके पिता को प्रयागराज बुलाया. यहां जैसे ही आरोपी अशोक आया, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ में उसने सारी कहानी बता दी.

अफेयर के चलते पत्नी को मार डाला

आरोपी अशोक वाल्मीकि दिल्ली का रहने वाला है. वह दिल्ली में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है. पूछताछ में उसने बताया है कि उसका एक महिला से अफेयर चल रहा है और पत्नी इसका हमेशा विरोध करती थी. इसी को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद रहता था. ऐसे में उसने महाकुंभ में आकर घटना को अंजाम दे डाला.

No comments