Recent Posts

Breaking News

सडक़ हादसें में एएसआई की मौत, पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

तेज रफ्तार आई गाड़ी ने स्कूटर को टक्कर मारी। हादसे में स्कूटर सवार एएसआई जसविंदर सिंह की इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी का सिविल अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया। क्योंकि हादसे के समय आरोपी शराबी हालत में था। 

थाना धर्मकोट के एएसआई जगमोहन सिंह ने बताया कि गांव चौधरी वाला निवासी कुलवंत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका चचेरा भाई जसविंदर सिंह 55 साल शादीशुदा होने के साथ-साथ एक बेटे का पिता है जो की कनाडा में रहता है उसकी दो महीने पहले ही शादी की थी। पंजाब पुलिस में एएसआई के तौर पर मोगा में पीसीआर मोटरसाइकिल पर तैनात था। 12 फरवरी को जसविंदर सिंह स्कूटर पर सवार होकर गांव से मोगा ड्यूटी पर आ रहा था। रास्ते में गांव पंडोरी आरिया में तेज रफ्तार आईं 20 गाड़ी ने पीछे से उसके चचेरे भाई जसविंदर सिंह के स्कूटर को टक्कर मारी। जिससे जसविंदर सिंह स्कूटर समेत सडक़ पर जा गिरा।

और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मोगा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को देने पर उसके बयान पर गाड़ी चालक भूपिंदर सिंह निवासी नहियां वाला के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे शिमला सप्ताह में ले जाकर उसका मेडिकल करवाया गया है ताकि पता चल सके कि वह हादसे के समय नशे की हालत में था या नहीं। साथ ही मृतक के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

No comments