झारखंड में मां को अकेला छोड़ पत्नी संग महाकुंभ आया बेटा, वो भूख से तड़पती रही, लोगों ने कॉल किया तो ये बोला
जब पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला की दर्दभरी आवाज और गुहार सुनी तो वह चौंक गए. पड़ोसियों ने मिलकर घर का ताला तोड़ा और घर के अंदर गए. घर के अंदर का मंजर देखकर सभी हैरान रह गए. घर के अंदर बुजुर्ग महिला भूख से तड़प रही थीं और वह काफी कमजोर भी हो गई थीं.
बेटी पहुंची मौके पर
मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने मामले की जानकारी बुजुर्ग महिला की बेटी को दी. कुछ घंटे बाद बेटी और बुजुर्ग महिला का भाई भी मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बता दें कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल जाने से पहले पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को खाना भी खिलाया.
फोन पर ये बोला बेटा
मामले की सूचना जब फोन पर पड़ोसियों ने बेटे को दी तो बेटे ने कहा कि वह तो मां को घर में खाना देकर आए थे. बेटे ने ये भी बताया कि घर में मां के खाने-पीने के लिए काफी समाना रखा था. बेटे का ये भी कहना था कि मां ने ही उसको महाकुंभ जाने के लिए कहा था. मां की सेहत ठीक नहीं थी. इसलिए वह लोग उन्हें नहीं लेकर आए और खुद ही आ गए.
बेटी ने लिया मां को लेकर फैसला
अपनी मां की ये हालत बेटी से देखी नहीं गई. बेटी का कहना है कि वह अब मां को अपने साथ अपने घर पर रखेगी. बेटी का ये भी कहना था कि उसका भाई मां को उसके घर भी छोड़कर जा सकता था. मगर वह उन्हें घर पर अकेला छोड़कर महाकुंभ निकल गया. अब वह चाहती है कि उसकी मां उसके साथ घर पर ही रहे.
एसपी का भी आया बयान
इस पूरे मामले पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ये अमानवीय है. अगर पुलिस को शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
No comments