Recent Posts

Breaking News

महाकुंभ में फिर आग; कई पंडाल जले, अब तक कोई जनहानि नहीं

 


महाकुंभ मेला में शनिवार को एक बार फिर आग लग गई। आग लगने की खबर लगते ही पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आग महाकुंभ स्थित लवकुश धाम कैंप में लगी, जिससे कई पंडाल जलने की सूचना है। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। 

आग लगने की जैसे ही खबर लगी तो फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। बता दें कि 28 दिन में यह चौथी बार ऐसा हुआ, जब महाकुंभ में आग लगी है।

 इससे पहले नौ फरवरी की रात सेक्टर-23 में आग लगी थी। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का लीक होना बताया गया था। इसके बाद 30 जनवरी को भी महाकुंभ में लगी थी। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा टेंट जले थे। इससे पहले 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी।

No comments