Recent Posts

Breaking News

रेलवे ने फिर बदली अलाइनमेंट, भानुपल्ली-लेह रेललाइन से बाहर किया यह शहर

 


सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण भानुपल्ली से बिलासपुर-बैरी-बरमाणा से मंडी होते हुए लेह तक बनाई जा रही रेलवे लाइन की अलाइनमेंट एक बार फिर से बदल गई है। मंडी शहर को अब भानुपल्ली लेह रेल के दर्शन नहीं होंगे। नए सर्वे में मंडी शहर को पूरी तरह से वाईपास कर दिया गया है। मंडी शहर से करीब चार किलोमीटर दूर से रेल निकल जाएगी। पहले किए गए सर्वे में बिंद्रावणी के पास रेललाइन ने गुजरते हुए ब्यास नदी को पार करना था और सर्वे की बुर्जियां भी लगाई गई थीं, लेकिन अब इसे बदल कर नए सर्वे की बुर्जियां लगाई जा रही हैं। 

जोकि बिंद्रावणी से काफी दूर और मंडी शहर से तो चार किलोमीटर दूर से रेल का टै्रक बनाया जा रहा है। एक निजी कंपनी द्वारा बुर्जियां लगाने का काम जारी है। यहां घरों के बिलकुल पास से रेलवे लाइन गुजरेगी। इसके बाद इसे सुरंग के जरिए पंडोह तक पहुंचाया जाएगा। रेललाइन नगर निगम के वार्ड नंबर 14 बैहना व वार्ड नंबर चार नेला से होकर तो जरूर गुजरेगी, मगर इससे मंडी शहर लगभग चार किलोमीटर दूर रह जाएगा। हालांकि पहले के सर्वे में बैहना के पास से सुरंग के जरिए मंडी के बिंद्रवणी शिल्हाकीपड़ में यह रेललाइन ट्रैक ओपन होना था। हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी बिंद्रवणी से 100 मीटर पहले लगी बुर्जी इसकी गवाह है।

यहां से इसे ब्यास नदी पर पुल बनाकर पंडोह तक नदी के उस पार से ही ले जाए जाने का नक्शा सामने आया था, जबकि अब नए सर्वे व अलाइनमेंट के अनुसार वर्तमान फ ोरलेन से काफ ी ऊपर शिल्हाकीपड़ गांव के उपरी भाग से होकर बुर्जियां लगाई गई हैं। स्थानीय निवासी खेम चंद पटयाल व नागेंद्र कुमार के अनुसार उनके घरों के पास से होकर यह बुर्जियां लगाई गई हैं। ऐसे में गांव के उपरी हिस्से के कई घर इसकी जद में आ रहे हैं। अलाइनमेंट कर रही टीम के अनुसार यहां से फि र आगे सुरंग के जरिए इस टै्रक को आगे बढ़ाया जाएगा। 

शिल्हाकीपड़ में लगभग एक किलोमीटर का हिस्सा ही खुला रहेगा। बता दें कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेललाइन का निर्माण तीन चरणों में होगा। इसकी लंबाई 465 किलोमीटर होगी। रेलवे ट्रैक अलाइनमेंट सेंटर सर्वे करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि 20 जनवरी से बिलासपुर के बैरी से उनकी टीम ने बुर्जियां लगाने का कार्य शुरू किया है। मनाली होते हुए यह कार्य लेह तक किया जाएगा। सेटेलाइट के माध्यम से पूर्व में हुए सर्वे के आधार पर ही चिह्नित स्थान पर बुर्जियों को लगाया जा रहा है। बिहार के पटना की स्काईलार्क कंपनी रेलवे ट्रैक अलाइनमेंट सेंटर सर्वे का कार्य कर रही है। अब तक बल्ह घाटी के बैहना, मंडी के पास नेला वार्ड के घोड़ीधार व शिल्हाकीपड़ में सेटेलाइट सर्वे के आधार पर बुर्जियां लगाकर प्रस्तावित रेलवे ट्रैक को चिह्नित किया।

No comments