मुरादाबाद में किताब खरीदने निकली हिंदू लड़की घर नहीं लौटी, पीड़ित माँ बोली- दिलशाद उठा ले गया, स्कूल आने-जाने पर छेड़ता था...
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम युवक एक हिन्दू नाबालिग को उठा ले गया। लड़की के परिजनों ने धर्मांतरण की आशंका जताई है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम युवक एक हिन्दू नाबालिग को उठा ले गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र में एक गाँव में रहने वाली नाबालिग हिन्दू लड़की 11 फरवरी, 2025 से गायब है। हाई स्कूल की छात्रा हिन्दू लड़की पहले कॉलेज गई थी और वापस आकर किताब खरीदने की बात कह कर वापस घर से निकली थी। हालाँकि, इसके बाद वह घर नहीं आई।
पहले घरवालों ने इस संबंध में काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग ना लगने पर वह पुलिस के पास पहुँचे। घरवालों ने आरोप लगाया कि गाँव का ही मुस्लिम युवक दिलशाद उनकी बेटी को लेकर गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिलशाद लगातार उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते समय छेड़ता था।
दिलशाद भी इस दौरान अपने घर पर मौजूद नहीं है। पीड़ित परिवार ने बताया है कि दिलशाद के घरवाले दबंग हैं जबकि वह लोग मेहनत मजदूरी करने वाले हैं। स्थानीय हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि दिलशाद हिन्दू लड़की का धर्मांतरण करवाने की जुगत में है। उन्होंने बताया है कि दिलशाद चचेरा भाई भी एक हिन्दू लड़की को अगवा करके उससे निकाह कर चुका है।
पीड़ितों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की माँग की है। एसपी मुरादाबाद ने बताया है कि लड़की और दिलशाद की तलाश को टीमें गठित कर दी गई हैं। हालाँकि, अभी तक दोंनो के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
सुल्तानपुर में भी धर्मांतरण का आरोप
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी एक हिन्दू लड़की को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप मुस्लिम युवकों पर लगा है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पीड़ित पिता ने बताया है कि उनकी 19 वर्षीय बेटी को तीन मुस्लिम दानिश, आवेश और कैफ अपने साथ ले गए हैं। वह लड़की के साथ पहले से फोन पर बात करता था।
हिन्दू लड़की के पिता ने इस संबंध में दानिश के घर भी शिकायत की थी लेकिन यहाँ से उन्हें धमकी ही मिली। मामले में अब पुलिस को सूचना दी गई है। FIR भी इस मामले में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले में जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
No comments