हाई हील सैंडल मांगती थी पत्नी, एक दिन पहनकर गिर भी गई फिर नया मांगने लगी तो आगरा में पति ने ये कर दिया
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ऊंची हील वाली सैंडल ना दिलाने पर पति-पत्नी में ऐसा विवाद हुआ कि रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी अपने पति से ऊंची हील वाली सैंडल की मांग कर रही थी. मगर पति इसके लिए मना कर रहा था.
बताया जा रहा है कि पति के मना करने पर पत्नी उसके साथ मारपीट करती है और झगड़ा भी करती है. जब फिर भी बात नहीं बनी तो पत्नी मामले को लेकर पुलिस के पास चली गई. पूरा मामला जान पुलिस ने ये पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.
ऊंची हील वाली सैंडल बनी पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह
बता दें कि ये पूरा मामला आगरा से सामने आया है. यहां रहने वाले युवक-युवती का विवाह 2024 में हुआ था. युवती को बचपन से ही ऊंची हील की सैंडल पहनने का शौक है. शादी के बाद युवती ने अपने पति से ऊंची हील वाली सैंडल लाने की मांग की थी. मगर पति नहीं लेकर आया. कुछ दिन बाद पति, पत्नी के लिए ऊंची हील वाली सैंडल लेकर आ गया.
बताया जा रहा है कि ऊंची हील वाली सैंडल पहनने से वजह से पत्नी गिर गई और उसके चोट लग गई. पति ने पत्नी से ऊंची हील की सैंडल पहनने के लिए मना कर दिया. मगर पत्नी ने पति की एक भी बात नहीं मानी और वह ऊंची हील वाली सैंडल फिर से पहनने लगी. उसने फिर पति से मांग की कि वह उसे ऊंची हील वाली सैंडल लेकर दे.
बता दें कि इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. हर दिन इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई. गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई. वह पिछले 1 महीने से अपने मायके में रह रही है. फिलहाल परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग की गई है. दोनों को समझाकर राजीनामा करवा दिया गया है.
Post Comment
No comments