Recent Posts

Breaking News

महाकुंभ में भगदड़ के बाद जब पहली बार पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ तो क्या कहा?

 

Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath, CM Yogi, Maha Kumbh, Maha Kumbh 2025, kumbh mela stampede, Maha Kumbh stampede, UP News
CM Yogi Adityanath

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ क्षेत्र में आए हैं. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ का जायजा लिया है और आने वाले शाही स्नान को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी का ये पहला प्रयागराज दौरा है. माना जा रहा है कि वह भगदड़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. 

इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मौनी अमावस्या में मची भगदड़ की घटना का जिक्र किया और मारे गए लोगों की भी बात की.

क्या बोले सीएम योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,  मौनी अमावस्या के अवसर पर संत समाज ने पूरा धैर्य दिखाया. एक चुनौती हम सभी के सामने आई. कुछ पूर्ण आत्मा एक हादसे का शिकार हो गईं. उन हालातों में भी हमारे संत समाज ने एक अभिभावक के तौर पर उस परेशानी का सामना किया और उस समस्या से हम सभी को उभारा. 

पूर्ण आत्माओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, सनातन धर्म के विरोधी प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाए. उसके बाद जगहसाई का कार्य करवाया जाए. मगर संत समाज और सभी अखाड़ों ने उस समय पूरे महाकुंभ के आयोजन को अपना आयोजन मान लिया और पुण्य आत्माओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ उन्होंने मां गंगा के प्रति अपना समर्पण और कर्तव्या भी निभाया. 

‘ये गुणगान व्यक्ति का नहीं बल्कि सनातन का है’

सीएम योगी ने आगे कहा, इसी का परिणाम है कि पिछले 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.  जो यहां से जा रहा है, वह यहां की गाथा और परंपरा के बारे में गुणगान कह रहा है. ये गुणगान व्यक्ति का नहीं है बल्कि सनातन धर्म का है. 

सीएम योगी ने आगे कहा, कुछ लोग लगातार गुमराह करके सनातन धर्म के खिलाफ हर मुद्दे पर साजिश रचने से बाज नहीं आते. राम जन्म भूमि के समय से हम ये देख रहे हैं. उनका चरित्र और व्यवहार उस समय में भी जग जाहिर था और आज भी है. ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा. इस दौरान सीएम योगी ने ये भी कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है. सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म रहेगा. मानवता रहेगी. ये धरती रहेगी.

No comments