Recent Posts

Breaking News

बकरी की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या; विक्षिप्त नहीं ऐसा करने वाला, जानें क्यों किया ऐसा...

  

बलात्कार के बाद बकरी की गला दबाकर हत्या; विक्षिप्त नहीं ऐसा करने वाला, जानें क्यों किया ऐसा


पूर्णिया में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धूत एक युवक ने बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद युवक ने बकरी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वहीं बकरी मालिक के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत स्थित विनोवानगर के लिबरी बहियार की है।

दुष्कर्म कर गला घोंटकर मार डाला
घटना के संबंध बकरी मालकिन छंजी हांसदा ने बताया कि दोपहर दो बजे बकरी को रस्सी से खूटे में बांधकर अपने घर में काम कर रही थी। जब बाहर आई तो खूटे सें बंधी बकरी गायब थी। बकरी गायब होने पर आसपास खोजबीन की गई, परन्तु कहीं पता नहीं चल पाया। आसपास नहीं मिलने पर लिबरी बहियार में खोजबीन करने लगी तो देखा कि मटरू ऋषि मकई खेत मे मेरी बकरी के साथ दूष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है। जैसे ही मुझ पर उसकी नजर पड़ी तो आरोपी ने बकरी का गला घोंट दिया, जिससे बकरी की मौत हो गई। बकरी मालकिन जब रोने लगी तो बहियार में काम कर रहे स्थानीय लोग वहां जुट गये।

ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई
ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी पहले जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये मारपीट में युवक घायल हो गया। केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस 112 को भेज कर थाना लाया गया है। फिलहाल युवक को केनगर पीएचसी में ईलाज करवाया गया है। वहीं बकरी मालिक छंजी हांसदा ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें मटरू ऋषि पर घटना का अंजाम देने का आरोप लगाया है। अब पुलिस कार्रवाई कर रही है।

No comments