Recent Posts

Breaking News

सब ठीक हो गया, तो पाकिस्तान के साथ रास्ते खोले केंद्र सरकार

 


पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आर्टिकल 370 हमारा सुरक्षा कवच था। हमारी जमीन और लोगों की नौकरियां बचाता था। 2019 में सुरक्षा कवच सबसे छीन लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर सब ठीक हो गया, तो पाकिस्तान के साथ रास्ते खोलो। केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनको पता है कि हमने 370 हटाकर कोई मसला हल नहीं किया है। कोई समाधान नहीं ढूंढा, क्योंकि आज भी कश्मीर में अगर पत्ता हिलता है तो अमित शाह दिल्ली में मीटिंग बुलाते हैं, क्योंकि उनके मन में डर है कि हमने जो जम्मू कश्मीर में किया वह एक लावा बना है जो कभी भी फट सकता है।

उन्होंने कहा कि आप जम्मू-कश्मीर की समस्या को जिंदा रखकर पूरे मुल्क में से वोट लेना चाहते हो। कहते हैं कि पाकिस्तान में सेना कश्मीर के समस्या को जिंदा रखना चाहती है। शायद बीजेपी को भी समझ आ गया है कि कहीं ब्लास्ट हो, कोई शहीद हो ताकि वह देश में हिंदू-मुस्लिम कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक की एक ही मेज पर नहीं आते।

No comments