Recent Posts

Breaking News

रामनगरी में गुंडागर्दी! अयोध्या में होटल कर्मचारियों ने दिल्ली के श्रद्धालुओं को खूब पीटा, सिर्फ ये थी वजह..

  




P News: प्रयागराज महाकुंभ की वजह से राम नगरी अयोध्या में इस समय काफी भीड़ है. रामलला के दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं. पूरे अयोध्या में हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु हैं. इसी बीच अयोध्या से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां होटल मालिक और उसके कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है. 

यहां दिल्ली से आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई है. होटल मालिक और कर्मचारियों की खुलेआम गुंडई का सामना दिल्ली के श्रद्धालुओं को करना पड़ा है. उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. वायरल वीडियो में साफ दिख सकता है कि किस तरह से श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की जा रही है. 

होटल संचालक और श्रद्धालुओं में हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा विवाद रुपये को लेकर हुआ है. दिल्ली से रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने राम पथ रोड अमानीगंज मान अवध में 4500 रुपये में कमरा तय हुआ था. श्रद्धालुओं का आरोप है कि उनसे ज्यादा रुपये लिए गए हैं. 

बताया जा रहा है कि इसी को लेकर श्रद्धालुओं और होटल संचालक-कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान होटल संचालक और कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं से खूब मारपीट की. श्रद्धालुओं को लातों, थप्पड़ों और जूतों से खूब मारा गया. अब मारपीट का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

श्रद्धालुओं का साफ कहना है कि होटल द्वारा अधिक रुपये मांगे गए हैं. ये तय रुपये से अधिक हैं. जब उन्होंने ये रुपये देने से मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है और वीडियो वायरल है. देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले पर क्या एक्शन लेती है.

No comments