महाकुंभ की हर्षा रिछारिया के पुलिसकर्मी को किस करने वाले वीडियो की सचाई कुछ और ही निकली
Harsha Richhariya Viral Video Fact Check: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में शामिल कई लोग इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने. इनमें से एक इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया भी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'Beautiful Sadhvi' कहा जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हर्षा को कार से उतरते, एक पुलिस अधिकारी के साथ फोटो खिंचवाते और फिर उन्हें चूमते हुए दिखाया गया है. मगर जबी इस वीडियो की जांच की गई तो कुछ और ही हकीकत सामने आई. रिपोर्ट में आगे जानें क्या है मामले का सच?
सच्चाई क्या है?
यूपी Tak ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह AI जेनरेटेड वीडियो है. हर्षा रिछारिया ने 19 जनवरी को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसी वीडियो को AI तकनीक से मॉडिफाई कर वायरल क्लिप तैयार की गई.
कैसे हुआ खुलासा?
वायरल वीडियो को गहराई से जांचने पर पता चला कि रिछारिया के हाथ का आकार अचानक छोटा हो जाता है, जो AI द्वारा एडिट किए गए वीडियो का संकेत है. रिवर्स इमेज सर्च से हमें 15 जनवरी का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो था. इस पर "PixVerse.ai" का वॉटरमार्क था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो इसी AI टूल से एडिट किया गया था.

PixVerse.ai क्या है?
PixVerse.ai एक AI-आधारित टूल है, जो इमेज-टू-वीडियो, एडिटिंग और एन्हांसमेंट जैसी सेवाएं देता है. इसकी वेबसाइट पर "किसिंग वीडियो" बनाने का डेमो भी मौजूद है, जो साबित करता है कि वायरल वीडियो डीपफेक है.
असली वीडियो में क्या था?
हमें हर्षा का असली वीडियो भी मिला, जो 19 जनवरी को #mahakumbh2025 कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था. इसमें किसिंग सीन नहीं था, जिससे स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो फर्जी है.
No comments