Recent Posts

Breaking News

गांव गया आरोपी, पानी मांगा और फिर भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कैसा था दत्तात्रय गाडे का हाव-भाव..?

 

पुणे रेप केस: गांव गया आरोपी, पानी मांगा और फिर भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कैसा था दत्तात्रय गाडे का हाव-भाव?


हाराष्ट्र के पुणे में बस के अंदर 26 साल की लड़की से रेप का आरोपी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है. वह पुणे जिले के शिरुर तालुका के गुनात गांव का रहने वाला है.

पुलिस उसके गांव भी पहुंची और वहां के लोगों से पूछताछ की. इस बीच पुलिस को आरोपी के बारे में कई सुराग हासिल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, रेप का आरोपी रामदास हिस्ट्रीशीटर है और उसका क्राइम से पुराना नाता है.

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी शिवशाही बस में सोमवार को पीड़ित लड़की के साथ रेप किया गया. इस घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी गहन तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. उसकी तलाश में पुलिस उसके गांव में भी डेरा डाले हुए है.

गांव में आकर मांगा था पानी

पुणे पुलिस गुनात गांव में आरोपी की तलाश कर रही है, जहां वह रहता है. इस गांव ने पुलिस छावनी का रूप ले लिया है तथा यहां बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस को अब महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. गुनात गांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. आरोपी दत्तात्रय गाडे रात को गुनात गांव आया था. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उसने एक घर पर पानी मांगा था.

बस में ले जाकर लड़की से किया था रेप

गांववालों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस आसपास इलाकों में उसकी तलाश कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें जगह-जगह छापा मार रही हैं. घटना के मुताबिक, पीड़ित लड़की सोमवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर सतारा जिला जाने के लिए पुणे के स्वर्गेट बस स्टैंड पहुंची थी. तभी उसे आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे धोखे से शिवशाही की एसी बस ले गया. उसने पीड़िता को बस का कंडक्टर बताया था. बस में ले जाने के बाद उसने लड़की से रेप किया. पीड़िता निजी चिकित्सा क्षेत्र में काम करती है. उसने घटना की जानकारी अपने दोस्त को बताई. शिकायत पर पुलिस ने मुदकमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

No comments