Recent Posts

Breaking News

कासगंज में दारोगा राजकुमार महिला के साथ खुलेआम करने लगा भद्दी-भद्दी हरकतें, पूछा तो सीना तान कर ये बोला

 

Kasganj, Kasganj News, Kasganj Viral Video, Kasganj Police, Kasganj Viral news, UP Viral Video, कासगंज, कासगंज न्यूज, कासगंज वायरल न्यूज, कासगंज पुलिस वीडियो, दारोगा, यूपी न्यूज
UP News

UP News: पुलिस के ऊपर जिम्मेदारी है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखे और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें. पुलिस के ऊपर महिलाओं-बेटियों को भी सुरक्षा देने की जिम्मेदारी है. मगर जब पुलिस ही खुलेआम महिला के साथ गंदी हरकतें करते हुए दिखाई दे, तो पुलिस के ऊपर सवाल उठने लाजमी हैं.

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक शर्मनाक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस एक वीडियो ने कासगंज पुलिस को शर्मसार करके रख दिया है. वीडियो में दारोगा खुलेआम महिला के साथ जबरन अश्लील हरकते करता दिख रहा है. दारोगा को देखकर साफ लग रहा है कि उसे किसी बात को कोई डर या खौफ नहीं है. शराब के नशे में बुरी तरह से धुत दारोगा खुलेआम महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा है. अब पुलिस प्रशासन ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.

एसपी ऑफिस से कुछ ही दूर दारोगा ने की शर्मनाक हरकत

वीडियो में दिख रहा है कि कासगंज के एसपी ऑफिस से कुछ ही दूर दारोगा बस स्टॉप पर एक महिला के साथ बैठा था. तभी वह उसके साथ गंदी और अश्लील हरकतें करना शुरू कर देता है. वीडियो में साफ पता चल रहा है कि महिला उसे रोकने की काफी कोशिश करती है. मगर वह नहीं मानता और अपनी गंदी हरकतें जारी रखता है.

लोगों ने दारोगा की वीडियो भी बनाई और उससे बात भी की. वह अपना नाम राजकुमार बता रहा है. दारोगा कहता है कि तुम लोग उसकी झूठी वीडियो बना रहे हो. इसके बाद दारोगा कहता है कि वह फर्जी है. उसने ऐसे ही वर्दी पहन ली है. दारोगा ने ये भी बताया कि वह बरेली का रहने वाला है.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस पूरे मामले पर राजेश भारती (एएसपी कासगंज) ने बताया,  आरोपी एसआई पुलिस लाइन में तैनात है. मामले की विभागीय जांच के आदेश फौरन दे दिए गए हैं. एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.

No comments