Recent Posts

Breaking News

समीर खान के झांसी वाले हैदराबादी वेज बिरयानी आउटलेट में ऐसा क्या निकल गया जिससे मचा बवाल, फिर ये हुआ...

  


UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हैदराबादी वेज बिरयानी आउटलेट में एक शख्स ने वेज बिरयानी ऑर्डर की. जैसे ही शख्स ने वेज बिरयानी खाना शुरू किया अचानक उसके मुंह में कुछ अजीब से आया. जब उसने देखा तो वह हड्डी थी. इसके बाद भारी हंगामा मच गया. शख्स ने जब वेज बिरयानी को अच्छे से देखा तो उसके अंदर हड्डी के टुकड़े पड़े हुए थे. 
सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. ये देख दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गया. हंगामे की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गई. फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है. 

समीर खान के होटल में शिवा ने की थी वेज बिरयानी ऑर्डर

मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर हैदराबादी वेज बिरयानी का आउटलेट है, जिसे एक समीर खान नाम का शख्स चलाता है. रोज की तरह आज भी वहां बिरयानी खाने और ले जाने वालों की भीड़ लगी हुई थी. इसी दौरान शिवा नाम का युवक अपने दोस्त आदर्श कुशवाहा के साथ वेज बिरयानी खाने आया.

आरोप है कि इसी दौरान उसके मुंह में हड्डी का छोटा टुकड़ा आ गया, जिस देख वह भड़क गया. वह हिंदू संगठनों और अपने दोस्तों को साथ लेकर दुकानदार समीर खान के पास आया. इस दौरान हिंदू संगठन नारेबाजी करने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे. 

No comments