पूर्व सैनिकों को शिक्षा विभाग में नौकरी, टीजीटी नॉन मेडिकल-टीजीटी आट्र्स के लिए हुआ इंटरव्यू
पूर्व सैनिक कोटे के आधार पर शिक्षा विभाग से मिले पद भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन शुक्रवार के दिन किया गया। टीजीटी नॉन मेडिकल तथा टीजीटी आट्र्स के तहत पद भरने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई। इस प्रक्रिया में प्रदेश भर से पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। शुक्रवार सुबह दस बजे ही पूर्व सैनिक साक्षात्कार देने के लिए पहुंच गए थे। यहां पर इनके प्रमाणपत्रों की जांच की गई। प्रमाणपत्रों में सही पाए जाने वाले पूर्व सैनिकों का एक पैनल तैयार किया जाएगा। पैनल तैयार करने के उपरांत सीनियोरिटी के आधार पर इन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दिन टीजीटी नॉन मेडिकल के 122 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
31 दिसंबर, 2024 तक पंजीकरण पूर्व सैनिकों ने इस साक्षात्कार में भाग लिया। इसमें भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 16 पूर्व सैनिक पहुंचे। वहीं टीजीटी आट्र्स के 30 पद एससी व एसटी वर्ग के लिए मिले हैं। इनके लिए भी वहीं पूर्व सैनिक योग्यता रखते हैं, जिनका पंजीकरण 31 दिसंबर, 2024 तक हुआ है। इन पदों के लिए 12 पूर्व सैनिक प्रमाण पत्रों की जांच करवाने के लिए पहुंचे। जाहिर है कि पदों के मुताबिक काफी कम संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे। ऐसे में काफी पद रिक्त रह जाएंगे।
तैयार होगा पैनल
पूर्व सैनिक रोजगार सेल में अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल तथा टीजीटी आट्र्स के पद भरने के लिए पूर्व सैनिकों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई है। योग्य पूर्व सैनिकों का एक पैनल तैयार किया जाएगा तथा वरिष्ठता के आधार पर इन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी।
No comments