मुजफ्फरनगर में मस्जिद में चोरी करते हुए देखे गए थे अब्दुल, कलीम-वहाब, पुलिस ने देखा तो किया ये हाल
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 2 दिन पहले बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रात के समय मस्जिद में चोरी की थी. इन्होंने मस्जिद में से दान पात्र चोरी किया था और मौके से फरार हो गए थे. मस्जिद में चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. तभी से पुलिस को इन चोरों की तलाश थी.
बता दें कि अब इन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है. एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हो गया है. मस्जिद में चोरी करने वाले बदमाश अब्दुल रहमान, कलीम और अब्दुल वहाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मस्जिद में की थी चोरी तो पुलिस ने किया ये हाल
ये पूरा मामला 2 दिन पूर्व यानी 17 फरवरी की रात सामने आया था. क्षेत्र के पुरकाजी थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित हलवाईयान मस्जिद में एक बाइक सवार तीन नकाबपोश चोरों ने मस्जिद की दीवार फांदकर मस्जिद का दान पात्र चोरी कर लिया था. यह घटना पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
मस्जिद में चोरी की घटना को लेकर लोगों में भी गुस्सा था और पुलिस भी हरकत में आ गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात पुलिस की इन शातिर चोरों से जहीरपुर रोड स्थित जंगल में मुठभेड़ हो गई.
दान पात्र तोड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी पहुंच गई पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय तीनों बदमाश दान पात्र को तोड़कर उसमें से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों को सरेंडर करने के लिए कहा. मगर तभी इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया.
जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम अब्दुल रहमान, कलीम और अब्दुल वहाब हैं. इनके पास से पुलिस ने मस्जिद से चोरी दान पात्र, चोरी में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल, तीन तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मस्जिद के दान पात्र की चोरी में शामिल तीनों बदमाश दान पात्र को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस सुचना पर तत्काल थाना पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी शुरू की. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा के प्रयास में जब पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया है.
No comments