दस सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट से भारत बाहर, अमरीका टॉपर, दूसरे-तीसरे स्थान पर इन देशों का कब्जा
फोब्र्स की दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट से भारत बाहर हो गया है। 2025 की इस नई लिस्ट में टॉप-10 में शीर्ष पर अमरीका है, जबकि दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे पर रूस का कब्जा है। इस सूची में 10वें नंबर पर इजरायल है। 2025 में भारत दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की सूची में 12वें स्थान पर है। हालांकि, भारत को टॉप 10 से बाहर रखने पर कई गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। फोब्र्स का अपना दावा है कि वह रैंकिंग जारी करते समय कई पैरामीटर पर परखता है, हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी, चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश को टॉप 10 से बाहर करने का औचित्य नजर नहीं आता। फोब्र्स ने बताया कि यूएस न्यूज की ओर से पावर सब-रैंकिंग पांच विशेष विशेषताओं से इक्वली वेटेज एवरेज ऑफ स्कोर पर आधारित है, जो किसी देश की शक्ति को दर्शाती है।
इनमें एक नेता, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन और एक मजबूत सेना जैसे प्वाइंट शामिल हैं। इसके अलावा, रैंकिंग मॉडल को बीएवी ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है। यह एक ग्लोबल मॉर्केटिंग कम्यूनिकेशन कंपनी डब्ल्यूपीपी की एक यूनिट है। इस रैंकिंग को निकालने वाली रिसर्च टीम का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया। बड़ी बात यह है कि फोब्र्स ने अपने जिन पैरामीटर्स का जिक्र किया है, उनमें से अधिकतर में भारत शीर्ष के देशों में शामिल है। फोब्र्स का कहना है कि यह रैंकिंग आर्थिक स्थितियों, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों और सैन्य शक्ति सहित विभिन्न कारकों पर आधारित है। फोब्र्स के एक-एक पैरामीटर को देखें तो भारत हर एक में शीर्ष के देशों में शामिल है।
No comments