Recent Posts

Breaking News

रिश्तों की लड़ाई फिर सामने आई, भाभी ने कुत्ते से कटवा दी ननद

 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भाभी ने अपनी ही ननद को कुत्ते से कटवा दिया। इस घटना के बाद ननद ने भाभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़ित ननद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जनकगंद थाना पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार घर में पानी फैलाने की शिकायत और विरोध करने पर एक ननद को भाभी ने अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया।

पीड़ित ननद बबीन जो रतन कालोनी की रहने वाली है ने अपनी शिकायत में बताया कि वे अपनी बहन कमलेश चावला के साथ रहती हैं। बीते रोज जब वे अपनी बहन के साथ नीचे उतर रही थी तभी भाभी नेहा चावला ने जानबूझकर पानी फैलाया। ननद बबीता ने इस बात का विरोध किया।

जब दोनों के बीच विरोध बढ़ने लगा तो भाभी ने अपने कुत्ते की जंजीर खोल दी और इसारा करते कुत्ते को हमारी तरफ दौड़ाया। इशारा पाते ही कुत्ता हमारे ऊपर झपट पड़ा। इस दौरान कुत्ते ने बबीता की जांघ पर और उनकी बहन कमलेश के गाल पर काट लिया। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments