शादीशुदा रुबीना ने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पड़ोसी इकबाल को मार डाला फिर सनसनीखेज कहानी पता चली
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां रुबीना नाम की शादीशुदा महिला ने पड़ोस में रहने वाले बॉयफ्रेंड की उस समय हत्या कर दी, जब वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना रही थी. सेक्स करने के दौरान ही मौका पाकर रबीना ने अपने बॉयफ्रेंड इकबाल की हत्या कर डाली. हत्या करने के बाद रबीना अपने घर आ गई और अपने पति के पास लेटकर सो गई.
बता दें कि रुबीना और मृतक इकबाल, दोनों ही शादीशुदा थे. इन दोनों का घर एक-दूसरे के पास था. बताया जा रहा है कि कुछ ही महीने पहले दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों करीब आ गए थे. आरोपी रुबीना अक्सर अपने पति से छिपकर इकबाल से बात करती थी. मगर इकबाल ने सारी बातों की रिकॉर्डिंग कर रखी थी. इसी को लेकर इकबाल अब रुबीना को ब्लैकमेल कर रहा था और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.
सेक्स करने के दौरान रुबीना ने इकबाल को मार डाला
पिछले दिनों बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव समस्तपुर में रहने वाले इकबाल का शव उसके घर पर ही मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम में हत्या की बात सामने आई थी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि इकबाल की हत्या गला घोट कर की गई थी. तभी मृतक की पत्नी ने पास में रहने वाले इंद्रीश और रुबीना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवा दिया. तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. अब पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है.
पूछताछ में टूट गई रुबीना
बता दें कि मामले की जांच में रुबीना पर शक गहराया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. सख्त पूछताछ में रुबीना टूट गई और उसने सब कुछ बता दिया. आरोपी रबीना ने बताया कि इरशाद फोन की रिकॉर्डिंग उसके पति को देने की धमकी दे रहा था. उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. वह रिकॉर्डिंग के नाम पर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.
इसी बात से परेशान होकर 29 जनवरी की रात पति को सुलाकर वह इरशाद के पास गई और शारीरिक संबंध के दौरान गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली. बता दें कि रुबीना ने हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया, जब इरशाद की पत्नी मायके गई हुई थी. हत्या के बाद रुबीना अपने पति के पास वापस आ गई और सो गई.
No comments