Gaza Agreement : तीन इजरायली बंधक रिहा, बदले में 369 फिलिस्तीनी छोड़े..
इजरायल और हमास के बीच तनाव के बावजूद शनिवार को दोनों पक्षों के बीच कैदियों की छठे दौर की अदला-बदली हुई। हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया है। वहीं इजरायल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इन कैदियों को एक खास तरह की टी-शर्ट पहनाकर रिहा कर दिया है। इस पर ‘हम न भूलेंगे और न माफ करेंगे’ लिखा हुआ था। दरअसल, हमास हर बार इजरायली बंधकों की रिहाई से पहले एक इवेंट करता है। इसमें बंधकों को लाया जाता है और उनसे हमास की तारीफ करवाई जाती है।
इस इवेंट में हजारों फिलिस्तीनी जुटते हैं। इजरायल इसी बात से नाराज है। आज भी हमास ने 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया और इवेंट का आयोजन किया। सीजफायर डील के तहत इन तीनों बंधकों को गाजा के खान यूनिस इलाके में सुबह 10 बजे (इजराइली समय के मुताबिक) रेड क्रॉस के हवाले किया गया। इसके बाद इन्हें इजराइली सेना के हवाले कर दिया गया। रिहा होने वाले तीनों पुरुष बंधकों के नाम सागुई डेकेल-चेन, साशा ट्रोफानोव और इएयर हॉर्न हैं।
498 दिन बाद लौटे बंधक
पिछले महीने लागू हुए सीजफायर डील के तहत बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की यह छठी अदला-बदली थी। इस बार रिहा हुए तीनों इजराइली बंधक पिछले सप्ताह रिहा हुए बंधकों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ नजर आ रहे थे। दरअसल, पिछली बार रिहा हुए तीनों बंधक बेहद दुबले हो गए थे। इजराइल ने उनकी हालत को लेकर हमास की आलोचना भी की थी। आईडीएफ ने कहा कि रिहा किए गए तीनों बंधक 498 दिन के बाद इजरायल लौटे हैं।
No comments