हिंदू संगठनों ने जताई थी छेड़छाड़ की आशंका, अब HC ने संभल जामा मस्जिद में पुताई को लेकर दिया ये फैसला
UP News: संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट गया था. मस्जिद कमेटी ने मस्जिद की रंगाई-पुताई की इजाजत मांगी थी. अब इसको लेकर हाईकोर्ट का फैसला आ गया है. हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को 3 सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दिया है. पहले ये कमेटी कल कोर्ट को रंगाई-पुताई के बारे में जानकारी देगी और कोर्ट को बताएंगी कि बिना छेड़छाड़ हुए कैसे रंगाई-पुताई की जाएगी. इसके बाद ही कोर्ट इस मामले पर अपना आखिरी फैसला देगी.
हाईकोर्ट ने मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने साफ कहा है कि इसी कमेटी की रिपोर्ट पर जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर फैसला किया जाएगा. कोर्ट अपना आखिरी फैसला कल देगी.
कौन होंगे कमेटी में शामिल?
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3 सदस्यीय कमेटी में 1 ASI का सदस्य, 1 वैज्ञानिक और 1 प्रशासनिक अधिकारी को शामिल करने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि आज ही ये 3 सदस्य कमेटी संभल जामा मस्जिद का निरीक्षण करेगी और देखेंगी कि कैसे मस्जिद की रंगाई-पुताई बिना छेड़छाड़ किए की जाए.
अब कमेटी को तय करना है कि बिना ढांचे को नुकसान पहुंचाए मस्जिद की रंगाई-पुताई कैसे की जाएगी. इसके बाद ही इस मामले पर फैसला लिया जाएगा.
कमेटी हाईकोर्ट को देगी जानकारी
बता दें कि ये तीन सदस्यीय कमेटी कल सुबह 10 बजे हाईकोर्ट के समक्ष रंगाई-पुताई को लेकर जानकारी देगी. कमेटी बताएगी कि कैसे बिना नुकसान पहुंचे मस्जिद की रंगाई-पुताई की जाएगी. बता दें कि इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने की है.
मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें कि संभल जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जामा मस्जिद की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. संभल एएसपी श्रीशचंद्र जामा मस्जिद पहुंचे हैं. मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई है और सभी ड्यूटी प्वाइंट को एक्टिव किया गया है.
No comments