HP News: बद्दी में बदमाशों ने फूंक डाली 12 झुग्गियां; एक युवती और बच्ची झुलसी, एक आरोपी गिरफ्तार

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत अक्कावाली गांव में बदमाशों ने प्रवासी कामगारों की करीब 12 झुग्गियां पेट्रोल छिडक़कर जला दीं। आग से एक युवती और एक बच्ची झुलस गईं। इन्हें उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसी चार वर्षीय मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया। दमकल केंद्र बद्दी ने आगजनी की सूचना मिलते ही घटनास्थल का रुख किया और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए दो दर्जन से अधिक झुग्गियों को जलने से बचा लिया। आगजनी की इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।
फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बुधवार को घटनास्थ्ल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि भुडड में काम करने वाली 21 वर्षींय युवती के साथ मंगलवार शाम काम से घर लौटते समय एक युवक और उसके दोस्तों ने दुव्र्यवहार किया था और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उसकी झुग्गियों में आग लगा देगा। पीडि़ता के परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक बीते कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा था।
युवती को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह धमकी हकीकत में बदल जाएगी, मंगलवार रात करीब सवा दस बजे जब वह सो रही थी, तब उसकी झुग्गी में बदमाशों ने आग लगा दी। जब वह किसी तरह जान बचाकर झुग्गी से बाहर निकल रही थी, तभी उसने उस बदमाश को मौके से भागते हुए देखा। इस दौरान आग ने आस-पास की 11 और झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी में 21 वर्षीय पीडि़ता और चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें उपचार के लिए बद्दी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को प्राथमिक उपचार के उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अक्कांवाली में यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ है। आग से चंद्रेश, विनय, प्रेम सहानी, राज कुमार, दिलखुश, फिरान सहानी, कि श्न सहानी, रोशन सहानी, कमलेश कुमारी व सबोध की झुग्गी राख हो गई। इस अग्निकांड में दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लोगों ने आरोप लगाया कि दो युवकों ने बदले की भावना को लेकर आग लगाई है। लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। लीडिंग फायरमैन पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही बद्दी फायर स्टेशन से दो फायर टैंडर मौके पर गए और आग पर काबू पाया। आग से साथ लगते झुग्गियों को बचा लिया गया।
आगजनी से दो लाख का नुकसान हुआ है और करीब पांच लाख की संपत्ति को बचा लिया गया है। पुलिस थाना प्रभारी मानपुरा श्यामलाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बिहार निवासी रोशन नामक युवक ने झुग्गियों में रहने वालों को धमकी दी थी कि वह उनकी झुग्गियां जला देगा। पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।
इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। पीडित और आरोपी दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं।
No comments