HP News: उत्तर भारत का प्रमुख टेक्नोलॉजी हब बनेगा पालमपुर, IIT विस्तार परिसर के शुरू होने की संभावना कब तक, जानिए

प्रदेश सरकार के जिला कांगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के साथ खासकर पालमपुर उत्तर भारत के एक प्रमुख टेक्नोलॉजी हब के तौर पर उभारने की तैयारी की गई है। पालमपुर क्षेत्र के लिए आने वाले दिनों में आईआईटी के विस्तार परिसर की स्थापना कई मायनों में एक बड़ा कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के तौर पर सेवाएं दे रहे गोकुल बुटेल पालमपुर के लिए कुछ खास करने की बात सरकार के गठन के समय से ही करते आ रहे हैं। अब उनके विषेष प्रयासों से पालमपुर के लिए आईआईटी विस्तार परिसर की स्थापना की रूपरेखा तैयार हो गई है। जमीन के हस्तांतरण और अतिरक्ति भूमि की मंजूरी के लिए आवेदन किए जाने के साथ ही इस संदर्भ में पहला कदम बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आईआईटी मंडी पालमपुर में अपना विस्तार परिसर स्थापित करेगा। यह परिसर करीब 53 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित किया जाएगा। पहले चरण में इसके लिए पालमपुर के नजदीक भगोटला गांव में 21 हेक्टेयर भूमि तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत आईआईटी मंडी को पट्टे पर आबंटित कर दी गई है। वन विभाग की 32 हेक्टेयर भूमि के लिए केंद्र सरकार से एफसीए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यानी कि करीब 16-17 सौ कनाल में यह संस्थान स्थापित होगा। -एचडीएम
जल्द रफ्तार पकड़ेगा काम
जानकारी के अनुसार आईआईटी के विस्तार परिसर में सेमी कंडक्टर फैब्रीकेशन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, सतत प्रौद्योगिकी और प्रबंधन पाठ्यक्रमों जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करेगा, जिससे नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। यहां अहम बात यह है कि आईआईटी के विस्तार परिसर के लिए फंड उपलब्ध हैं और एक -दो महीने में ही इस काम की प्रगति की संभावना है।
तीन साल में बैठेंगी कक्षाएं
जानकारी के अनुसार इसके लिए कन्टूर मैपिंग की प्रक्रिया का आगाज भी हो गया है। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ, यह परिसर स्थानीय रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा, जिससे कुशल, अर्ध-कुशल और अकुशल विभिन्न स्तरों के लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। माना जा रहा है कि अब से तीन साल के समय के आसपास इस परिसर में कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।
शिक्षा-अनुसंधान-नवाचार का प्रमुख केंद्र बनेगा
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि पालमपुर में आईआईटी विस्तार परिसर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की इस क्षेत्र को उत्तरी भारत के एक प्रमुख टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करने की दृष्टि को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह क्षेत्र को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का एक प्रमुख केंद्र बनाने में मदद करेगा।
No comments