Recent Posts

Breaking News

HP News: महादेव के जयघोष से गूंजा जेल परिसर, कैथू-आदर्श केंद्रीय कारागार कंडा में बंदियों ने मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव

 


प्रदेश के जिला कारागार शिमला कैथू व आदर्श केंद्रीय कारागार कंडा शिमला में महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस पावन अवसर पर बंदियों एवं जेल कर्मचारियों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। महाशिवरात्रि के इस विशेष अवसर पर महानिदेशक कामगार संजीव रंजन ओझा द्वारा प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया पावन त्रिवेणी संगम जल सभी बंदियों को स्नान हेतु वितरित किया गया। बंदियों ने इस पवित्र जल से स्नान कर आत्मशुद्धि का अनुभव किया और उसके पश्चात जेल परिसर में स्थित भगवान शिव के शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया।

इस अवसर पर कारागार परिसर हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा-अर्चना के बाद बंदियों एवं जेल कर्मचारियों द्वारा शिव महिमा का गुणगान करते हुए भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भक्तिमय भजनों एवं मंत्रोच्चारण से माहौल में एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

इस पुण्य अवसर पर बंदियों एवं जेल कर्मचारियों ने महानिदेशक कारागार संजीव रंजन ओझा का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया पवित्र जल उपलब्ध कराया, जिससे बंदियों को इस महाशिवरात्रि को विशेष रूप से मनाने का अवसर मिला।

जेल प्रशासन का यह प्रयास है कि बंदियों के नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए भविष्य में भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे। ऐसे आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं, बल्कि बंदियों को एक नए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं।

No comments