Recent Posts

Breaking News

मरे चूहों को जिंदा कर दूंगा...मुरादाबाद के IPS रोहन झा को लेकर अजीबो गरीब दावा आया सामने

 

IPS Rohan Jha
IPS Rohan Jha

Moradabad ASP Rohan Jha News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक आईपीएस अधिकारी की अजीबो-गरीब हरकतों ने पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एएसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी रोहन झा ने खुद को 'भगवान कल्कि' का अवतार बताया और कई चौंकाने वाली हरकतें भी की हैं. 

आईपीएस रोहन झा ने पुलिस लाइन में किया हंगामा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी की रात करीब 3 बजे यह IPS रोहन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पहुंचे और वहां मिट्टी में लोटपोट होने लगे. उन्होंने पुलिस ऑफिस में भी जमकर हंगामा किया और शोर मचाया. इतना ही नहीं, आईपीएस रोहन ने एक मुंशी को अपने आवास पर बुलाया और वहां दो मरे हुए चूहे दिखाकर कहा कि वे हवन करके इन्हें जिंदा करेंगे. इस घटना की जानकारी मुंशी ने पुलिस अधिकारियों को दी, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया.

मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण छुट्टी पर भेजे गए IPS रोहन

जब यह खबर सामने आई तो पुलिस विभाग में हलचल मच गई. हालांकि, अधिकारियों ने इस मामले पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एएसपी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए उन्हें 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, आईपीएस को साइकेट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें घर ले गए.

एसएसपी ने दी ये सफाई

मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने बयान जारी कर कहा कि, "इस मामले में कुछ चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. खबर में बताए गए सभी तथ्य पूरी तरह से सत्यापित नहीं हैं." 

No comments