संभल हिंसा में अब ये किस शारिक साठा का नाम लेकर आ गई पुलिस, IPS केके बिश्नोई ने बताया दुबई वाला एंगल
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर की हिंसा के दौरान उपद्रवियों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी मोहम्मद गुलाम, कुख्यात शारिक साठा गैंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दुबई में बैठा मास्टरमाइंड शारिक साठा
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद गुलाम संभल के रहने वाले दुबई स्थित गैंगस्टर शारिक साठा के लिए काम करता था. पुलिस के मुताबिक, शारिक साठा का संबंध 'D कंपनी' से भी बताया जा रहा है. एसपी बिश्नोई के अनुसार, उसे संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का भी संरक्षण प्राप्त है.
हिंसा और साजिश का कनेक्शन
पुलिस जांच में सामने आया है कि गुलाम पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है. साल 2014 में, उसने समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर गोली चलाई थी. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने दिल्ली से आए वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की साजिश रची थी, जो जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान मौजूद थे.
अबतक 80 उपद्रवी हुए अरेस्ट
संभल पुलिस ने अब तक 80 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. गुलाम के पास से 9 MM की पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल सहित तीन विदेशी पिस्टल बरामद की गई हैं. इसके अलावा, ब्रिटेन, जर्मनी और पाकिस्तान मेड गोलियां भी जब्त की गई हैं. इससे पहले भी पुलिस को हिंसा स्थल से पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूस मिले थे.
पुलिस की कार्रवाई जारी
संभल पुलिस पहले ही शारिक साठा गैंग के मुल्ला अफरोज और वारिस को गिरफ्तार कर चुकी है. अब गुलाम की गिरफ्तारी से हिंसा के पीछे के बड़े षड्यंत्र का खुलासा हुआ है. पुलिस जल्द ही दुबई में बैठे मास्टरमाइंड शारिक साठा तक पहुंचने की तैयारी में है.
No comments