Recent Posts

Breaking News

Maha Kumbh 2025 में भारी जाम के बीच पत्नी ने पति की गोद में तोड़ा दम; 'हम दोनों बहुत खुश थे लेकिन भगवान ने..; Akhilesh Yadav ने वीडियो शेयर कर सरकार पर कसा तंज

 

'हम दोनों बहुत खुश थे लेकिन भगवान ने..; Maha Kumbh 2025 में भारी जाम के बीच पत्नी ने पति की गोद में तोड़ा दम; Akhilesh Yadav ने वीडियो शेयर कर सरकार पर कसा तंज

प्रयागराज

में श्रद्धालुओं का लगातार जनसैलाब देखने को मिल रहा है, वहीं कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने की खबर सामने आ रही है, इसी बीच सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने एक वीडियो साझा करयूपी सरकारपर तंज कसा है।

आपको बता दें कि प्रतिष्ठित न्यूज चैनल दैनिक भास्कर का वीडियो है, दरअसल इस वीडियो में एक वरिष्ठ व्यक्ति कहते हुए नजर आ रहे है कि हम दोनों बहुत खुश थे लेकिन हमारे साथ यह घटना हो गई।

Maha Kumbh 2025 में भारी जाम के बीच पत्नी ने पति की गोद में तोड़ा दम

गौरतलब है महाकुंभ 2025 में भारी जाम की खबरे लगातार सामने आ रही है, इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बेहद मार्मिक वीडियो शेयर किया, जहां एक बुजुर्ग कहते है कि “हम दोनों का जीवन बहुत खुशहाल था, इतने खुशहाल थे कि हम दोनों को किसी चीज की जरूरत नहीं थी, अब जो हमको क्षति हुई है, इससे हम टूट गए है”। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के नारायण तिवारी प्रयागराज में जाम में फंसे रहने के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई।

दरअसल संगम पहुंचने पर पत्नी ने उनसे तबीयत खराब होने की बात कहीं लेकिन भारी जाम के कारण अस्पताल पहुंचने में 2 घंटे का समय लग गया, जिससे उनकी 60 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई है। नारायण तिवारी ने बताया कि जाम में हमको मदद नहीं मिल सकी, हम दोनों बहुत खुश थे, अब जो हमको क्षति हुई है, इससे हम टूट चुके है और बुजुर्ग फफक के रोने लगे।

Akhilesh Yadav ने यूपी सरकार पर कसा तंज

गौरतलब है कि इसी वीडियो को शेयर करते हुए सपा सांसद अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि “विश्व गुरु 5 ट्रिलियन विकसित भारत थर्ड लार्जेस्ट इकॉनमी की सच्चाई बड़बोली सरकारी की विफलता का स्मारक कहलाएगा 2025 का “कागजी भव्य दिव्य कुंभ”। गौरतलब है कि सपा सांसद लगातार Maha Kumbh 2025 को लेकर सवाल खड़ा कर रहे है।

50 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में कर चुके है स्नान

यूपी प्रशासन द्वारा दी जानकारी के अनुसार अभी तक 50 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ पहुंच रहे है, वहीं प्रयागराज में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है, गौरतलब है कि प्रयागराज में आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ है।

No comments