Recent Posts

Breaking News

Mahakumbh Amrit Snan Live Updates: महाकुंभ के लिए सुबह साढ़े 3 बजे से वॉर रूम में बैठकर CM योगी लगातार कर रहे ये काम

Mahakumbh News
Mahakumbh News

Mahakumbh Amrit Snan on Basant Panchami: महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान होगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. इस शुभ दिन करोड़ों भक्त पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ का यह आखिरी अमृत स्नान भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला होगा. हालिया हुई भगदड़ के बाद महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर मेला प्रशासन और पुलिस को “शून्य त्रुटि” के साथ सकुशल स्नान संपन्न कराने के मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एडीजी भानु भास्कर खुद मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं. भानु भास्कर ने सेंटर में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाट पर कहीं भी भीड़ रुकने ना पाए और स्नान करने के बाद वहां से अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान करे. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पल-पल के ताजा अपडेट्स से रूबरू हो सकते हैं. 

  • 08:08 AM • 03 Feb 2025

    महाकुंभ पहुंची रशियन लड़की ने क्या कहा?

    महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं रूस से हूं. बहुत ही शानदार...यह मेरा दूसरा कुंभ मेला है. मैं 12 साल पहले यहां आई थी.."

     

  • 08:06 AM • 03 Feb 2025

    पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा: आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी

    किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है, हम सब बहुत खुश हैं. पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा."

     

  • 07:33 AM • 03 Feb 2025

    महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने सीएम को लेकर ये कहा

    जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से ही आज हम स्नान कर सके हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!"

  • 07:23 AM • 03 Feb 2025

    मैं यहां आकर बहुत खुश हूं: विदेशी श्रद्धालु

    महाकुंभ में पहुंचे एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मैंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है..."

     3 Feb 2025

  • ड्रोन कैमरे से ऐसा दिख रहा त्रिवेणी संगम का नजारा

    बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम से है. 

     

  • 06:59 AM • 03 Feb 2025

    सुबह साढ़े 3 बजे से वॉर रूम में बैठकर CM योगी लगातार कर रहे ये काम

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी , प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे एवं आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. 


  • 06:39 AM • 03 Feb 2025

    बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा जूना अखाड़ा

    जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा है. 

     

  • 06:25 AM • 03 Feb 2025

    अब निरंजनी अखाड़े के साधु कर रहे 'अमृत स्नान'

    बसंत पंचमी के अवसर पर निरंजनी अखाड़े के साधु 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. 

     

  • 06:14 AM • 03 Feb 2025

    महाकुंभ में पहुंची विदेशी श्रद्धालु ने क्या कहा?

    महाकुंभ में पहुंची एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "मैं (अमृत स्नान के लिए) बहुत उत्साहित हूं... यह मेरे लिए नया अनुभव है। मैं यहां आकर बहुत आभारी हूं..."

     

  • 06:12 AM • 03 Feb 2025

    अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने दिया ये बयान

    बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "...स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा. सभी सुखी रहें। सभी को आशीर्वाद...जनता को स्नान करने का अवसर मिले यही हमारा प्रयास है..."

     

  • 05:56 AM • 03 Feb 2025

    स्वामी कैलाशानंद गिरि 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का कर रहे नेतृत्व

    आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं. 

     

  • 05:39 AM • 03 Feb 2025

    सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर ये कहा

    सीएम योगी ने X पर कहा, "प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!"

     

  • 05:27 AM • 03 Feb 2025

    'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे अखाड़े

    बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

     

  • 05:15 AM • 03 Feb 2025

    संगम से झूंसी जाने के लिए इन पुलों से होकर गुजरें

    Mahakumbh Amrit Snan Live: आपको बता दें कि अरैल से झूंसी जाने के लिए- पुल नंबर 28 से होकर जाना होगा. वहीं, संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23, 25 से होकर गुजरना होगा. इसके अलावा, झूंसी से संगम जाने के लिए पुल नंबर 16, 18, 21, 24 और झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27 और 29 का इस्तेमाल करना होगा.

  • 05:07 AM • 03 Feb 2025

    Mahakumbh Amrit Snan Live: ड्रोन कैमरे के वीडियो से देखें कैसा दिख रहा महाकुंभ मेला क्षेत्र

    Mahakumbh Amrit Snan Live: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. ड्रोन कैमरे के वीडियो से देखें कैसा दिख रहा महाकुंभ मेला क्षेत्र.

     

  • 04:53 AM • 03 Feb 2025

    Mahakumbh Amrit Snan Live: अब तक 16 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई संगम में डुबकी

    Mahakumbh Amrit Snan Live: मिली जानकारी के अनुसार, बसंत पंचमी के मौके पर अब तक संगम में 16 लाख 58 हजार लोगों ने डुबकी लगा ली है. इनमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हैं. 

  • 04:49 AM • 03 Feb 2025

    संगम में डुबकी लगाने पहुंचे नागा साधु

    बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए नागा साधु त्रिवेणी संगम के घाटों पर एकत्र हुए.

     

  • 04:41 AM • 03 Feb 2025

    अमृत स्नान' के लिए नागा साधु त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे

    बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए नागा साधु त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. 

     

  • 04:40 AM • 03 Feb 2025

    Mahakumbh Amrit Snan Live: बसंत पंचमी पर 1200 से अधिक चिकित्साकर्मी सेवा के लिए तैयार

    Mahakumbh Amrit Snan Live: बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर पूरे प्रयागराज मंडल के चिकित्सकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.  मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ नगर के साथ ही शहर और मंडल के सभी डॉक्टर किसी भी स्थिति से निपटने को सजग रहेंगे. सरकार ने एक बयान में कहा कि 1200 से अधिक चिकित्साकर्मी महाकुंभ नगर में पूरी तरह से तैयार हैं जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हाजिर होंगे. इसके अलावा मेले में ही सारे चिकित्साकर्मी मुस्तैद रहेंगे, जो छह फरवरी के बाद ही यहां से जाएंगे. जरूरत के हिसाब से ‘बैकअप प्लान’ भी तैयार कर लिया गया है. 

  • 10:20 PM • 02 Feb 2025

    Mahakumbh Amrit Snan Live: अमृत स्नान के लिए कहां से जाना है किस पुल पर?

    Mahakumbh Amrit Snan Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए जानकारी साझा की है. अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 खुले हैं. वहीं झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नम्बर 27 व 29 खुले हैं. श्रद्धालु इन मार्गों का प्रयोग कर आसानी से आवागमन कर सकेंगे.

No comments