Recent Posts

Breaking News

सोशल मीडिया पर जुबैर बन गया सूरज और कानपुर में MEd कर रही लड़की से बना लिए संबंध, यूं खुला पूरा मैटर

 

UPTAK

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी युवक जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि जुबैर ने खुद को हिंदू नाम 'सूरज' बताकर पटना से कानपुर में पढ़ाई करने आई एमएड छात्रा से दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और जब छात्रा ने शादी की बात की तो धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. 

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, फिर हुआ खुलासा

पटना की रहने वाली पीड़ित छात्रा कानपुर में रहकर एमएड की पढ़ाई कर रही थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर सूरज नाम के युवक से हुई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर सूरज ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिए. छात्रा ने जब शादी का दबाव डाला, तो युवक टालमटोल करने लगा, जिससे उसे शक हुआ. जब उसने युवक का पता निकाला और बजरिया इलाके में उसके घर पहुंची, तो खुलासा हुआ कि सूरज असल में जुबैर है और वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है.

घर पहुंची तो भाई ने भी किया गलत करने का प्रयास

जब छात्रा ने इस धोखाधड़ी की शिकायत जुबैर के भाई फुजैल अहमद से की, तो उसने भी उसे अकेला पाकर गलत हरकत करने की कोशिश की. इस पर छात्रा चिल्लाई और किसी तरह वहां से भाग निकली. इसके बाद उसने बजरिया थाने में जुबैर और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

आरोपी गिरफ्तार, लेकिन पीड़िता का बयान लंबित

कानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है. एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. "आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. इसके बाद आरोपी के भाई की भी गिरफ्तारी की जाएगी." - एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव. हालांकि, घटना के दो दिन बीतने के बावजूद पीड़िता का 164 का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया गया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

कानपुर में बढ़ रहे कथित 'लव जिहाद' के मामले

गौरतलब है कि कानपुर में पिछले एक साल में कथित लव जिहाद के आधा दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' पर बहस को तेज कर दिया है.

No comments