Recent Posts

Breaking News

Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर में दोपहर 1 बजे तक हुआ 44.59% मतदान, हंगामे के बीच जारी है वोटिंग

Milkipur Byelection

Milkipur Byelection

Milkipur Bypoll  2025 LIVE Updates: मिल्कीपुर में आज यानी 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई है. मालूम हो कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. उप चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी, वहीं राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल सपा के शीर्ष नेताओं ने भी यहां मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आप उपचुनाव के पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए यूपी Tak के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

  • 01:38 PM • 05 Feb 2025

    मिल्कीपुर में दोपहर 1 बजे तक हुआ 44.59% मतदान

    Milkipur Bypoll  2025 LIVE Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि मिल्कीपुर में दोपहर 1 बजे तक  44.59% प्रतिशत मतदान हुआ है. 

  • 01:22 PM • 05 Feb 2025

    अखिलेश यादव ने लगाया विस्फोटक आरोप

    मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी लगातार चुनावों में धांधली का आरोप लगा रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादल लगातार अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर चुनाव आयोग को टैग कर रहे हैं और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने अलग-अलग न्यूज चैनलों और स्वंतत्र यूट्यूबर्स के कुछ वीडियो क्लिप भी शेयर किए हैं. इसमें एक वीडियो क्लिप में विस्फोटक दावा किया जा रहा है. अखिलेश यादव की इस एक्स पोस्ट को आप यहां नीचे देख सकते हैं. इस पोस्ट में अखिलेश यादव लिख रहे हैं कि, 'मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?' 
     

  • 01:00 PM • 05 Feb 2025

    पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर बनाया जा रहा डर: सपा

    सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 99, 100 पर पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर बनाया जा रहा डर, मतदान को किया जा रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 12:58 PM • 05 Feb 2025

    निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या: अखिलेश यादव

     

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?" बता दें कि अखिलेश यादव ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स ने 6 बार वोट डालने का दावा किया है. इसी को लेकर सपा चीफ ने आरोप लगाया है. 

  • 12:45 PM • 05 Feb 2025

    SDM ने 20 मिनट तक डाला वोट, पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है: अवधेश प्रसाद

    फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि "SDM खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा, और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है."
     

  • 12:31 PM • 05 Feb 2025

    सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बीजेपी एजेंट को दी धमकी?

    मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बीजेपी एजेंट को कथित तौर पर धमकी दी है. वीडियो में अजीत प्रसाद कह रहे हैं, "5 सेकंड में ठीक हो जाओगे." सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मिल्कीपुर के घाटमपुर मतदान केंद्र संख्या 211 का ये मामला है.

  • 12:14 PM • 05 Feb 2025

    अवधेश प्रसाद ने सपा कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा संदेश

    मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग शुरू होने के बाद से ही सपा लगातार धांधली के आरोप लगा रही है. इस बीच यूपी Tak से बात करते हुए फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के पास एक कॉल आया. कॉल पर बात करते हुए प्रसाद ने निर्देश दिया, "डंटे रहना सीने पर गोली खाना लेकिन हटना नहीं." अवधेश प्रसाद का आरोप है, "चारो तरफ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और बूथ कैप्चरिंग की जा रही है. लगातार शिकायतें आ रही हैं. एजेंट बनने नहीं दे रहे हैं."  

  • 12:07 PM • 05 Feb 2025

    भाजपा नेता वोटरों को भगाकर कर रहे फर्जी मतदान?

     

    सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 131 पर भाजपा नेता द्वारा वोटरों को भगाकर खुद किया जा रहा फर्जी मतदान. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

  • 11:35 AM • 05 Feb 2025

    मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक हुआ कितना कितना मतदान?

    Milkipur Bypoll  2025 LIVE Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

  • 11:27 AM • 05 Feb 2025

    मुस्लिम मतदाताओं का पुलिस हटवा रही बुर्का?

    स्पा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं का बुर्का हटाकर पहचान कर रही है. साथ ही सपा ने ये भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस मतदाताओं को धमका रही है. 

     

  • 11:17 AM • 05 Feb 2025

    कौन हैं अयोध्या SSP राज करण नय्यर जिनपर अखिलेश ने लगाया आरोप

    यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राज करण नय्यर 2012 बैच के आईपीएस अफसर हैं. आईपीएस नय्यर मूल रूप से हरियाणा के फरीबाद के रहने वाले हैं. साल 1987 में जन्मे राजकरण नय्यर ने बीई (बायोटेक्नोलॉजी) और एमटेक (नैनोटेक्नोलॉजी) में डिग्री हासिल की है. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने अयोध्या के एसएसपी राज कारण नय्यर की तस्वीर शेयर कर उनपर गंभीर आरोप लगाया है. अखिलेश का आरोप है कि अयोध्या एसएसपी वोटरों का आईडी कार्ड चेक कर रहे हैं.

  • 10:51 AM • 05 Feb 2025

    अखिलेश ने लगाया आरोप तो अयोध्या पुलिस ने दिया ये जवाब

    अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिल्कीपुर में पुलिस के अधिकारी मतदाताओं का आईडी कार्ड चेक कर रहे हैं. इस पर अयोध्या पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, " उपरोक्त फोटो बूथ एजेन्ट के पहचान पत्र देखते हुए हैं, फोटो में दिख रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेन्ट हैं जिसे उनके पहचान पत्र देखकर प्रमाणित किया गया है. कृपया भ्रामक टवीट न करें."

     

  • 10:46 AM • 05 Feb 2025

    सपा का आरोप- भाजपा नेता करा रहे फर्जी मतदान

    सपा ने आरोप लगाते हुए X पर पोस्ट किया, "मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 103 पर भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."
     

     

  • 10:23 AM • 05 Feb 2025

    अखिलेश ने लगे गंभीर आरोप

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए."

     

  • 10:06 AM • 05 Feb 2025

    बूथ नंबर 375, 376 और 377 पर चल रहा फर्जी मतदान?

    सपा ने आरोप लगाते हुए कहा है, "मिल्कीपुर विधानसभा के सेक्टर 39 में बूथ संख्या 375, 376 एवं 377 पर सत्ता समर्थक प्रधान द्वारा करवाया जा रहा फर्जी मतदान, बुजुर्ग महिला का वोट जबरन भाजपा के पक्ष में डलवाया गया. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 10:04 AM • 05 Feb 2025

    मिल्कीपुर मे सुबह 9 बजे तक हुआ कितना मतदान?

    ताजा जानकारी ये सामने आई है कि मिल्कीपुर मे सुबह 9 बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. आपको बता दें कि में मिल्कीपुर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. वोटिंग के बीच सापा ने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

  • 09:48 AM • 05 Feb 2025

    मुस्लिम मतदाताओं नहीं नहीं डालने दिया जा रहा वोट

    सपा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है, "मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम टंडवा निवासी मोहम्मद अहमद का वोटर लिस्ट में नहीं है नाम. चिन्हित कर मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटाना निंदनीय है, चुनाव आयोग संज्ञान ले."

     

  • 09:28 AM • 05 Feb 2025

    हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है: अवधेश प्रसाद

    समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया... बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया... आज जब मतदान हो रहा है तो मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे(समाजवादी पार्टी) कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है... हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है...भीम राव अंबेडकर के संविधान को चकनाचूर किया जा रहा है और सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है..."

     

  • 09:23 AM • 05 Feb 2025

    Milkipur Election live Updates: समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दिया जा रहा?

    सपा ने X पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 93, 94, 95 पर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दिया जा रहा, मतदाताओं को धमकाया जा रहा. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 09:18 AM • 05 Feb 2025

    Milkipur Election live Updates: उपचुनाव को लेकर अयोध्या कमिश्नर ने ये कहा

    कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं... हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं..."

No comments