PAN Card धारक सावधान! आयकर विभाग इन पैन कार्ड पर लगा सकता है 10 हजार रुपये तक का जुर्माना

इन पैन कार्ड धारकों पर 10 हजार का जुर्माना!
आयकर विभाग की ओर से पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करने वाले धारक या नियमों का पालन न करने वाले धारकों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। पैन कार्ड में गलत नाम, पता या अन्य जानकारी प्रदान करने के अलावा अगर पैन कार्ड इस्तेमाल आप गलत जगह करते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक न करने पर भी जुर्माना लग सकता है।
एक से ज्यादा पैन कार्ड
किसी व्यक्ति के पास एक ज्यादा पैन कार्ड होना कानूनी जुर्म है और इसके लिए सजा के साथ जुर्माना भरना भी शामिल है। इनकम टैक्स विभाग की ओर से सेक्शन 272B के तहत उन पैन कार्ड धारकों पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है जो एक से ज्यादा पैन कार्ड रखते हैं। अक्सर दो पैन कार्ड तब भी बन जाता है जब पहले से आपने एक पैन कार्ड के लिए आवेदन किया हो लेकिन अपडेट न मिलने से पहले आप फिर से आवेदन कर दिया हो। ऐसे में आप इनकम टैक्स से संपर्क कर एक पैन कार्ड को बंद करा सकते हैं।
गलत जानकारी प्रदान करना
पैन कार्ड में गलत नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी को गलत दर्ज करते हैं तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। अगर गलती से जानकारी गलत दर्ज हो गई है तो पैन कार्ड को सही जानकारी और दस्तावेज के साथ अपडेट करा सकते हैं। वरना इनकम टैक्स आप पर जुर्माना लगा सकता है। यहां तक कि शादी के बाद सरनेम बदलने पर बदलाव करना भी जरूरी है। वरना आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments