RAF की महिला अफसर की वजह से तबाह हो गया जवान केशपाल का परिवार! सिर्फ बेटी बची जिसने बताया डरावना सच
UP News: अंबाला में 108 आरएएफ बटालियन में तैनात जवान केशपाल का परिवार खत्म हो चुका है. परिवार के नाम पर अब सिर्फ मासूम बेटी नव्या बची है. अस्पताल में भर्ती नव्या को शायद पता भी नहीं कि उसकी मां और पिता की मौत हो चुकी है और सिर्फ वही जिंदा बची है. केशपाल और उनकी पत्नी प्रियंका ने बेटी को साथ लेकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. मगर शायद नव्या की किस्मत में अभी जिंदगी थी. मासूम नव्या अब जो डरावना सच बता रही है, उसने सभी को चौंका दिया है.
नव्या ने बताया है कि आखिर क्यों उसके पिता और मां ने उसे साथ में लेकर अपनी जान देने की कोशिश की थी?
बता दें कि जवान केशपाल ने रविवार के दिन अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मगर केशपाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इलाज के दौरान ही उसकी पत्नी प्रियंका की भी मौत हो गई थी. मगर डॉक्टरों ने केशपाल की बेटी नव्या की जान बचा ली थी.
अब बेटी नव्या ने बताई डरावनी सच्चाई
केशपाल की बेटी नव्या ने RAF की महिला अधिकारी पर कई गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. बेटी का कहना है कि पापा की महिला अधिकारी हेड की वजह से ही उसके परिवार ने ये कदम उठाया था. बेटी का कहना है कि पापा की महिला हेड उन्हें प्रताड़ित करती थीं और उन्हें नौकरी से निकालने और हमारे पूरे परिवार को बर्बाद करने की भी धमकी भी देती थीं.
'जेल भिजवा दूंगी…'
मृतक जवान केशपाल की बेटी नव्या का कहना है कि पापा की महिला हेड पापा से कहती थी कि वह तुम्हारी बेटी को जेल भिजवा देंगी और अपनी ताकत का इस्तेमाल करके परिवार और घर पर छापा पड़वा देगी. पूरे परिवार को कंगाल और सड़क पर ले आएंगी. बेटी नव्या का कहना है कि इस सारी बातों से पापा समेत हम सभी काफी परेशान रहते थे. पापा की महिला हेड ने उनका मिसयूज किया और हम लोगों को इतना प्रताड़ित किया कि हम सभी ने जान देना ही अच्छा समझा.
बता दें कि अब केशपाल की पत्नी प्रियंका की भी मौत हो गई है. अब सिर्फ परिवार में बेटी नव्या बची है. बेटी का बयान सुन हर कोई सकते में हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की पूरी गंभीरता के साथ जांच कर रही है. पुलिस पूछताछ भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर वह एक्शन लेगी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बागपत के रहने वाला है जवान
मृतक जवान केशपाल मूल तौर से बागपत के रहने वाले थे. उनकी उम्र 45 साल थी. फिलहाल वह अंबाला में तैनात थे. वह मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित गणपति एनक्लेव में अपने परिवार के सात रहते थे. इस दिनों वह अवकाश लेकर घर आए हुए थे. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
No comments