TCS में मैनेजर आगरा के मानव की पत्नी निकिता तो अलग ही कहानी निकाल लाई, उसके साथ क्या करता था वो?
UP News: आगरा के प्रतिष्ठित IT कंपनी TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर तैनात मानव शर्मा का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. मानव ने अपनी जान देने से पहले अपनी जो आखिरी वीडियो बनाई थी, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. मानव ने अपने आखिरी वीडियो में अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं और पति के व्यवहार और चरित्र पर सवाल उठाए हैं. मानव ने जिस तरह से रोते हुए अपनी दर्दभरी कहानी बयां की है, उसने एक बार फिर सभी को अतुल सुभाष केस की याद दिला दी है.
अब इस मामले पर मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा का बयान सामने आया है. निकिता ने इस मामले की अलग कहानी सुनाई है. निकिता का कहना है कि मानव ने जिस बात का जिक्र किया है, वह उसका पास्ट था. मगर मानव इस बात से काफी परेशान रहने लगा था. निकिता ने ये भी बताया है कि मानव शराब पीकर उसके साथ काफी मारपीट करता था.
पहले भी जान देने की कोशिश कर चुक है मानव
मानव शर्मा की पत्नी निकिता का कहना है कि मानव इससे पहले भी 2 बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुका है. मगर उसने ही मानव को हर बार बचाया. निकिता ने ये भी बताया कि उसने सारी बातों की जानकारी अपने सास-ससुर को दी थी. मगर उन्होंने कहा कि वह पति-पत्नी के बीच नहीं आएंगे. निकिता के मुताबिक, वह ही मानव को मुंबई से वापस आगरा लेकर आई.
निकिता ने ये भी बताया कि जिस दिन मानव ने ये कदम उठाया, उसी दिन भी उसने मानव के पिता और उसकी बहन को इसके बारे में जानकारी दी थी. उन्हें बताया था कि मानव ऐसा कुछ कर सकता है. बता दें कि निकिता ने इस मामले को लेकर व्हाट्सएप चैट भी दिखाई हैं.
निकिता का कहना है कि जिस दिन मानव का शव घर आया गया, उस दिन भी वह ससुराल में ही रही. मगर जब वह वापस ससुराल गई तो मानव के परिवार वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. उससे कहा गया कि उसने उनका बेटा खा लिया. निकिता का कहना है कि इस मामले में एक बार उसकी भी बात सुनी जाए.
मानव ने अपने आखिरी वीडियो में क्या कहा?
मानव शर्मा का आखिरी वीडियो 6 मिनट 57 सेकंड का है. वीडियो में मानव कहता है, मैंने पहले भी ऐसी कोशिश की थी लेकिन अब पत्नी से इतना परेशान हो गया हूं कि मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. पुरुषों को बचाने के लिए कोई कानून नहीं है. मर्द बहुत अकेले हो जाते हैं. उनके लिए कोई बात क्यों नहीं करता?
अपने आखिरी शब्दों में मानव परिवार से माफी मांगते हुए कहते हैं 'पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... मैं अब विदा ले रहा हूं.' इसके बाद वे अपनी जान दे दी. इसी के साथ मानव ने अपनी पत्नी निकिता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और प्रताड़ना का आरोप लगाया. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब बात की जा रही है.
No comments