TT ट्रेन में टिकट चेक कर रहा था , अचानक आई GRP, कहा- 'तलाशी दीजिए', जवाब सुनते ही मची भगदड़!..

पटना. पटना से मुंबई जा रही सुविधा एक्सप्रेस से एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है. फर्जी टीटी की पहचान संकल्प स्वामी उर्फ मृत्युंजय के रूप में हुई. वह यूनिफॉर्म में स्लीपर कोच के S-5 में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था.
इतना ही नहीं, फर्जी टिकट बनाकर यात्रियों से जुर्माना वसूल रहा था. इसी दौरान टीटीई सुनील कुमार ने उसे पकड़ लिया. DRM दानापुर ने पूरे मामले की पुष्टि की. डीडीयू डीआरमी के ओर से अपने एक ट्वीट में कहा गया कि 82355 पटना-सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच नंबर 5 में बुधवार को एक व्यक्ति टीटीई के वेष में यात्रियों का रसीद बनाते पाया गया. गाड़ी में कार्यरत टीटीई ने शक के आधार पर पूछताछ किया तो पाया कि वह व्यक्ति असली टीटीई नहीं है .
टीटीई सुनील कुमार ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संकल्प स्वामी उर्फ मृत्युंजय बताया. इसी नाम का आईकार्ड भी दिखाया. फिर भी शक दूर नहीं हुआ तो दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर उसे उतारा और आरपीएफ के सामने पूछताछ की.
आरपीएफ को सामने देखकर फर्जी टीटी टूट गया. उसने सच्चाई उगल दी. पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार के खगड़िया का रहने वाला है. MBA पास है. आरोपी मृत्युंजय ने RPF को बताया, 'पूरी तैयारी के साथ पटना जंक्शन पर गया था. ट्रेन में पहला दिन था.
आशंका है कि कुंभ के दौरान आरोपी टीटीआई ने यात्रियों से मोटी रकम वसूली है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक आईकार्ड, ड्रेस, रसीद और अन्य दस्तावेज बरामद हुए. आइकार्ड पर संकल्प स्वामी लिखा हुआ था. जॉब लोकेशन दानापुर मंडल लिखा था. मृत्युंजय को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया.
आरपीएफ के मुताबिक, मृत्युंजय ने पूरे महाकुंभ के दौरान अलग-अलग ट्रेनों में टिकट चेक करने के नाम पर मोटी रकम वसूली की है. इस एंगल से भी जांच जारी है.
No comments