Recent Posts

Breaking News

Upgrade Weather: ट्राइबल हिमाचल बर्फबारी से अलग-थलग पड़ा , यहां बरसे बादल…..

 


हिमाचल में ताजा बर्फबारी से ट्राइबल क्षेत्र अलग-थलग पड़ गए हैं। लाहुल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी से ज्यादातर सडक़ें ठप हो गई हैं। अब लोगों को क्षेत्र से बाहर निकलने का कोई साधन नहीं बचा है। बिजली और पानी का भी बड़ा संकट बना हुआ है। बीते चौबीस घंटे से मैदानी इलाकों में लगातार बारिश और ऊपरी क्षेत्रों बर्फबारी जारी है। कुल्लू में अटल टनल के दोनों छोर पर दो फुट बर्फ दर्ज की गई है। इसके अलावा चंबा के पांगी में बर्फ गिरी है।

बर्फबारी की वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में यातायात बाधित हुआ है। लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला में बर्फबारी का बड़ा असर देखने को मिला है। यहां ज्यादातर जगहों का संपर्क आपस में कट गया है। बुधवार को इन क्षेत्रों में रोजमर्रा की जरूरत का सामान नहीं पहुंच पाया। राज्य भर में बर्फबारी की वजह से 180 से ज्यादा सडक़ें बाधित हैं।

हालांकि इनमें से ज्यादातर सडक़ें लाहुल-स्पीति और किन्नौर में बंद हैं। विभाग लंबे समय से इन सडक़ों को बहाल नहीं कर पा रहा है। यहां एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने के लिए लोगों को बर्फ पर पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि दोनों जिलों में पीडब्ल्यूडी ने अंदरूनी व्यवस्था को बहाल रखने के लिए भारी तादाद में मशीनें तैनाती कर दी हैं। लेकिन यहां मौसम साफ नहीं हुआ है और आगामी 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बर्फबारी का अनुमान है। 

ऐसे में बंद पड़ी सडक़ों की बहाली की संभावना बेहद कम है। लाहुल-स्पीति और किन्नौर की दर्जनों पंचायतों में बिजली गुल हो गई है। बीते चौबीस घंटे में जिन क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है, उनमें कुकुमसेरी में 41.0 सेंटीमीटर, गोंदला में 16.0 सेंटीमीटर, कल्पा में 13.8 सेंटीमीटर, केलांग में 12.0 सेंटीमीटर, हंसा और खदराला में 10.0 सेंटीमीटर, सांगला में 3.5 और निचार में 2.5 सेंटीमीटर बर्फबारी शामिल है। 

बर्फबारी की वजह से इन क्षेत्रों में सडक़ के अलावा पेयजल की किल्लत भी हो गई है। ज्यादातर पेयजल स्रोत बर्फबारी में दफन हो गए हैं और तापमान माइनस में होने की वजह से पेयजल पाइपें जम रही हैं। ऐसे में पानी की सप्लाई घरों तक नहीं पहुंच पा रही है। बर्फबारी के अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों में बारिश का क्रम लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में भी बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।

यहां बरसे बादल

बुधवार को जोत में 59.4 मिलीमीटर, मनाली में 30.0 मिमी, सराहन में 22.5 मिमी, बंजार में 22.0 मिमी,कसोल में 18.0 मिमी, शिलारो में 15.6 मिमी, रामपुर में 13.6 मिमी, जोगिद्रनगर में 12.0, धर्मशाला में 11.6 मिमी, चंबा में 11.0 मिमी, डलहौजी में 10.0 मिमी, ठियोग और आलमपुर में 9.0 मिमी, गोहर में 7.0 मिमी, कुफरी में 6.5 मिमी, मंडी में 6.0 मिमी, जुब्बल में 5.8 मिमी, बैजनाथ में 5.0 मिमी, शिमला में 4.7 मिमी, पंडोग में 4.5 मिमी बारिश हुई है।

No comments